हरियाणा में AAP पार्टी चलाएगी डोर टू डोर अभियान, चुनाव को लेकर तैयारिया जोरो पर

चंडीगढ़ | राज्यसभा सदस्य एवं AAP के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें यह तय हुआ कि हरियाणा में चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) परिवार जोड़ो अभियान चलाएगी. ‘डोर टू डोर’ अभियान के लिए अगले 15 दिनों में हर गांव में एक समिति बनाई जाएगी जिसमें 21 सदस्य होंगे.

aap

सभी सीटों पर चुनाव लडेगी AAP

आम आदमी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. राज्यसभा सदस्य ने कहा कि हरियाणा की जनता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जनहित में किए गए कार्यों से बहुत प्रभावित है. जनता अब आपकी ओर देख रही है. बिजली आंदोलन की सफलता ने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया है.

हरियाणा के हालात खराब

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. अशोक तंवर, अनुराग ढांडा एवं चित्रा सरवारा ने भाग लिया. पाठक ने कहा कि महिला सुरक्षा के मामले में भी हरियाणा देश में नीचे से नंबर एक पर है. आए दिन रेप, चेन स्नैचिंग, महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाएं हो रही हैं. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के क्रांतिकारी बदलाव से हरियाणा की जनता भी प्रभावित है.

आम आदमी पार्टी ने जनता के सामने एक मजबूत विकल्प रखा है. हरियाणा के लोग भी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर मुफ्त बिजली और मुफ्त बुनियादी सुविधाएं चाहते हैं. वर्ष 2024 में आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाएगी।

आम आदमी पार्टी होगी सबसे बड़ी संगठन

संदीप पाठक ने दावा किया कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी हरियाणा में सबसे बड़ा संगठन होगी. ब्लॉक, मंडल और विधानसभा स्तर पर संगठन को मजबूत करने के बाद अब हम गांव में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करेंगे. हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हरियाणा में 25 लाख बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है. बेरोजगारी के मामले में हरियाणा देश में नंबर एक पर है. सरकारी कर्मचारी भी गठबंधन सरकार की नीतियों से नाखुश हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!