हिसार एयरपोर्ट के लिए डेडलाइन घोषित, अगले साल से उड़ान भरेंगे विमान; पढ़े डिप्टी सीएम क्या बोले

चंडीगढ़ | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के लिए डेडलाइन तय कर दी है. फिलहाल, अधिकारियों को दिसंबर 2023 तक सभी काम पूरा करने के आदेश दिए हैं. डिप्टी सीएम का कहना है कि काम पूरा होने के बाद जनवरी 2024 से नागरिक उड्डयन उड़ानें शुरू की जा सकती हैं.

Hisar AirPort

बकाया जमीन की होगी रजिस्ट्री

बैठक में डिप्टी सीएम ने हिसार एयरपोर्ट के साथ लगते क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 से 52 तक की वैकल्पिक सड़क को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो. चौटाला ने बकाया जमीन की जल्द से जल्द रजिस्ट्री कराने और जमीन मालिकों को राशि देने का भी निर्देश दिया.

नवंबर तक पूरा होगा काम

डिप्टी सीएम ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को आरसीसी वॉच टावर, पेरीमीटर रोड, इमरजेंसी एक्सेस रोड, सिक्योरिटी लाइटिंग का काम 30 नवंबर 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए. सुधीर राजपाल, अपर मुख्य सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग, अनुराग रस्तोगी, अपर मुख्य सचिव, वित्त एवं नियोजन बैठक में नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार शेखर विद्यार्थी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ये काम अभी भी अधूरा

डिप्टी सीएम ने 132 केवी ईएचटी बिजली लाइन की शिफ्टिंग, सोलर पार्क की स्थापना के लिए डीपीआर तैयार करने, एयरक्राफ्ट फ्यूल स्टोर के निर्माण, नेविगेशन उपकरण की स्थापना, पेयजल आपूर्ति, ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम आदि की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिये. काम में तेजी लायें ताकि निर्धारित अवधि में एयरपोर्ट चालू हो जाये.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!