खुशखबरी: हिसार डिपो को मिली 50 इलेक्ट्रिक बसें, 3 एकड़ में बनेगा चार्जिंग पॉइंट

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले में रोडवेज डिपो को 50 इलेक्ट्रिक बस मिलने का प्रस्ताव आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी को लेकर चंडीगढ़ मुख्यालय से कंपनी की टीम दौरे के लिए हिसार पहुंची. इस 2 सदस्य की टीम ने डिपो परिसर में कई स्थानों का जोरदार निरीक्षण किया. आखिरकार टीम ने बस स्टैंड के पिछले गेट के पास खाली जगह चिन्हित कर ही ली. दरअसल, टीम ने 3 एकड़ जमीन की मांग की थी. टीम में शामिल सदस्यों के मुताबिक, इन 50 इलेक्ट्रिक बसों के लिए अलग चार्जिंग पॉइंट और अलग वर्कशॉप बनाई जाएगी.

Electric Buses

लोकल व लंबे रूटों पर बढ़ेंगे बसों के फेरे

इन इलेक्ट्रिक बसों के आ जाने के बाद लंबे और लोकल रूटों पर बसों के फेरे बढ़ जाएंगे. इससे यात्रियों को अतिरिक्त परिवहन सुविधा भी मिल सकेगी. रोडवेज विभाग के मुताबिक, हिसार डिपो को कुल 100 इलेक्ट्रिक बसें मिलने का प्रस्ताव है. पहले चरण में 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी. विभाग ने इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. कंपनी की टीम प्रदेश के सभी डिपो का दौरा कर चुकी है. कई डिपो में इलेक्ट्रिक बसे उपलब्ध होने की उम्मीद है. इससे पहले सभी डिपो में बसों के लिए अलग- अलग शेड बनाए जाएंगे.

रोडवेज प्रशासन ने झाड़ियां काटकर की साफ- सफाई

रोडवेज डिपो में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट, साफ- सफाई से लेकर वर्कशॉप तक की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके बाद, उन डिपो को इलेक्ट्रॉनिक बसें मिलेंगी. हाल ही में, 2 सप्ताह पहले भी टीम डिपो का दौरा कर चुकी है. उस दौरान दो- तीन जगहों को चिन्हित किया गया था. इनमें आखिरी गेट के पास की जगह फाइनल कर दी गई है. हालांकि, रोडवेज प्रशासन ने झाड़ियां काटकर जमीन साफ कर दी है ताकि टीमें अपना काम शुरू कर सकें. डिपो अधिकारियों ने दो चरणों में 100 इलेक्ट्रिक बसों के रोटेशन की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी थी. जिसके बाद, टीम सर्वे में जुटी है.

रोडवेज विभाग ने भविष्य को देखते हुए उठाया कदम

इलेक्ट्रिक बसे सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक चल सकेंगी. इन बसों की रेंज 200 किलोमीटर तक है. ये बसें एक तरफ से 100 किलोमीटर या उससे कम दूरी वाले रूट पर चलाई जाएंगी. ये बसें हिसार से सिरसा, हांसी से रोहतक, हिसार से जींद, हिसार से भिवानी सहित स्थानीय रूटों पर चलेंगी. यहां तक कि 25 किलोमीटर की दूरी वाले ग्रामीण रूटों पर भी भेजा जाएगा.

अधिकारियों के मुताबिक, 1 बस के 4 चक्कर लग सकेंगे. सूत्रों की मानें तो रोडवेज विभाग का जीरो डीजल बस का लक्ष्य है. अब इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दिया जाएगा. विभाग ने भविष्य को देखते हुए यह कदम उठाया है.

लाखों का डीजल बचाएगा रोडवेज विभाग

डीजल महंगा होने के साथ- साथ इसकी खपत भी ज्यादा है. इलेक्ट्रिक बसें आने से डीजल की खपत भी कम होगी. रोडवेज को आय में लाभ होगा. इसको देखते हुए रोडवेज विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. इलेक्ट्रॉनिक बसों की वजह से रोडवेज का लाखों रुपए का डीजल बच सकेगा. इसके साथ ही, अन्य कई प्रकार के फायदे भी होंगे. अधिकारियों ने बताया कि हमसे 3 एकड़ जमीन की मांग की गई है. कंपनी की टीम दोबारा दौरे पर आएगी. पहले चरण में 50 इलेक्ट्रिक बसों का प्रस्ताव है. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!