हांसी के इन गांवों से होते हुए हिसार तक सीधी रोड़वेज बस सेवा शुरू, यहाँ देखे पूरा शेड्यूल

हांसी | हिसार जिले की हांसी विधानसभा क्षेत्र के गांवों मामनपुरा, देपल, ढंढेरी व रामायण के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हांसी रोड़वेज डिपो द्वारा इन गांवों के लिए नई बस सुविधा शुरू करने का फैसला लिया गया है. यह बस हांसी से इन गांवों से गुजरते हुए सीधे हिसार बस स्टैंड तक जाएगी. इस रूट पर हिसार तक सीधी बस सेवा उपलब्ध कराने के लिए इन गांवों के स्टूडेंट्स और ग्रामीण कई दिनों से मांग कर रहे थे.

Haryana Roadways

जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम ने दिया था आदेश

बता दें कि पिछले दिनों जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल गांव रामायण पहुंचे थे जहां इन गांवों के लोगों ने हिसार तक सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग की थी. मुख्यमंत्री के आदेश पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने हांसी से मामनपुरा, देपल, ढंढेरी व रामायण होते हुए सीधे हिसार तक बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए. बता दे कि सोमवार यानि आज से इस बस सेवा की शुरुआत हो रही है.

पहले इस रूट पर हिसार जाने के लिए कोई बस सुविधा उपलब्ध नहीं थी. इन गांवों के स्टूडेंट्स और ग्रामीण हिसार जाने के लिए पहले या तो हांसी जाते थे या फिर रामायण टोल प्लाजा पर आकर हिसार के लिए बस पकड़ते थे. ऐसे में सीधी बस सेवा शुरू होने से न केवल स्टूडेंट्स बल्कि नौकरीपेशा लोगों को भी सफर करने में आसानी होगी.

यह रहेगा शेड्यूल

हांसी रोड़वेज डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि यह बस सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर हांसी बस स्टैंड से रवाना होकर प्रेम नगर, मामनपुरा, देपल, ढंढेरी व रामायण होते हुए दिल्ली- हिसार हाइवे के रास्ते हिसार बस स्टैंड तक सफर तय करेगी.

हरिद्वार के लिए भी सीधी बस सेवा

इसके अलावा, परिवहन विभाग द्वारा हांसी से हरिद्वार के लिए भी सीधी बस सेवा की शुरुआत की गई है. यह बस सुबह 08:40 बजे हिसार बस स्टैंड से रवाना होकर 09:18 बजे हांसी पहुंचेगी और यहां पर 2 मिनट के ठहराव के बाद हरिद्वार के लिए रवाना हो जाएगी. रात्रि ठहराव के बाद यह बस अगले दिन सुबह 8 बजे हांसी के लिए रवाना होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!