हिसार एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ान, 12 दिसंबर को एयरोप्लेन में बैठकर दुष्यंत चौटाला लेंगे रनवे का ट्रायल

हिसार | एविएशन क्षेत्र में हरियाणा बड़ी ताकत के साथ आगे बढ़ रहा है और बहुत जल्द एविएशन हब के रुप में हरियाणा की एक अलग पहचान होगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो गया है और 12 दिसंबर को इस एयरपोर्ट के रनवे पर बड़ा जहाज़ उतार कर ट्रायल लिया जाएगा. वो खुद 18 सीटों वाले डोर्नियर जहाज पर सवार होकर रनवे का निरीक्षण करेंगे और इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उनके साथ उपस्थित रहेंगे.

Hisar AirPort

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि एयरपोर्ट के निर्माण के साथ हिसार में तीन हजार हेक्टेयर भूमि पर केंद्र और हरियाणा सरकार मिलकर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने की योजना कर रही है. उन्होंने बताया कि यह मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर दोनों सरकारों के जॉइंट वेंचर में स्थापित किया जाएगा. इस कदम से हिसार पूरे प्रदेश में सबसे बड़े मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के रूप में उभर कर सामने आएगा.

दूसरे राज्यों से शुरू होगी उड़ानें

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से हिसार तरक्की के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा और यहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे. उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट से अन्य राज्यों के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने की दिशा में तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएं जाएंगे. चौटाला ने कहा कि सभी निर्माण कार्य तय समयावधि में पूरे हों, इसके लिए वो खुद समय- समय पर समीक्षा कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार में एयरपोर्ट शुरू होने से यहां बड़ी कंपनियों के उद्योग स्थापित होंगे और प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे. वहीं, एयरपोर्ट पर भी आसपास के क्षेत्र से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा, देश के प्रमुख शहरों के लिए यहां से उड़ान शुरू होने पर लोगों को आरामदायक सफर का आनन्द मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!