हिसार का एलिवेटेड रोड होगा फोरलेन, 8.5 किलोमीटर लंबा रोड; 7 एंट्री और एग्जिट पॉइंट

हिसार | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार शहर को जाम से मुक्त करने के लिए एलिवेटेड रोड को फोरलेन बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को दुनिया की दो सबसे बड़ी कंसल्टेंसी कंपनियों के पास रिव्यू के लिए भेजा गया है. डिप्टी सीएम ने बताया कि अगले हफ्ते फिर इसकी समीक्षा करेंगे. टू लेन एलिवेटेड रोड से अभी पूरी तरह से राहत नहीं मिलेगी. वहीं, अगर गुजरी महल के पास की ऊंचाई दस मीटर बढ़ा दी जाए तो विरासत को कोई नुकसान नहीं होगा.

Elevated Road

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक​ निजी चैनल के प्रोग्राम में खास बातचीत में बताया कि हिसार को जाम से बचाने के लिए एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव रखा गया था. इसके लिए 723 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट भी बनाया गया था. दो लेन की एलिवेटेड सड़क कितनी कारगर होगी, इस पर संशय था. इस पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी राजी नहीं हुए. इसके बाद हमने इस प्रोजेक्ट को दुनिया की दो सबसे बड़ी कंसल्टेंसी कंपनियों को भेजा है.

10 दिन में आएगी रिपोर्ट, फिर लिया जाएगा फैसला

अगर एक हफ्ते से दस दिन के भीतर उनकी रिपोर्ट आ जाती है तो हम फोरलेन एलिवेटेड रोड पर फैसला लेंगे. फिर इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी. हम 2 फीसदी पर कर्ज लेकर इस प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे. 8.5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड पर जिंदल फैक्ट्री के पास सिरसा चुंगी से शुरू होकर सेक्टर-14 तक एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा. इसमें 7 एंट्री पॉइंट और 7 एग्जिट पॉइंट होंगे. रास्ते में आने वाले सेक्टर-14, बस स्टैंड, नागोरी गेट, पुलिस लाइन एरिया, अर्बन एस्टेट, डबरा चौक, मॉडल टाउन, सेक्टर 9- 11 इलाकों में लोगों को जाम से राहत मिलेगी.

रेल कॉरिडोर का पूरा खर्च उठाएगा रेलवे

रेलवे हिसार- दिल्ली रेल कॉरिडोर की परियोजना को पूरा करेगा. दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम, फर्रखनगर, झज्जर रेल पैच भी रेलवे के लिए फायदेमंद है. दोनों एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए बनने वाला कॉरिडोर भी रेलवे के लिए काफी अहम होगा. इसको लेकर रेलवे काफी गंभीर है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बातचीत हो चुकी है. उन्होंने हामी भर दी है. पहले इस प्रोजेक्ट को स्टेट शेयर से पूरा करने की बात चल रही थी. अब रेलवे इसका पूरा खर्च वहन करने को तैयार हो गया है.

यहां 21 लाख की क्षमता का होगा टर्मिनल

एयरपोर्ट टर्मिनल का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है, ड्राइंग फाइनल है. अब हम इसकी डीपीआर बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हमारा वर्तमान टर्मिनल एक समय में एक हवाई जहाज को संभाल सकता है. एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में एक साथ दस हवाई जहाज उड़ाने की क्षमता होगी. हर साल 21 लाख यात्रियों की क्षमता होगी. हरियाणा विमानन विकास निगम के माध्यम से एनआईडीसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. पूरा प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की सहमति से टाटा कंसल्टेंसी और एलकॉन कंपनी के साथ मिलकर बनाया गया है.

जींद बनेगा इंडस्ट्रियल हब

जींद एक औद्योगिक केंद्र बन जाएगा, जो जंक्शन होगा. जहां दिल्ली- कटरा, 152डी और पानीपत- चौटाला राजमार्ग एक- दूसरे को पार करते हैं. इस जंक्शन के पास एक औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा. इसके लिए ई-भूमि पोर्टल से जमीन खरीदी जाएगा. मध्य हरियाणा के लिए यह औद्योगिक हब बहुत महत्वपूर्ण है जिससे इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे.

एक नवंबर से शुरू हो जाएगी हवाई सेवा

हिसार एयरपोर्ट का काम समय पर चल रहा है. लाइट फिटिंग, नावेद लगाने का काम 31 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा. रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम में हिसार को क्लास सी में भी शामिल किया गया है. आशा है कि कोई कंपनी इसे मार्ग लेगी. अगर कोई कंपनी इस रूट को नहीं अपनाती है तो सरकार अपनी वीजीएफ गारंटी योजना के तहत इस रूट को चलाएगी. बता दें हिसार एयरपोर्ट से एक नवंबर से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!