50 साल बाद बन रहा विपरीत राजयोग, इन 4 राशि वालो को लंबे समय तक मिलेगा राजयोग का लाभ

ज्योतिष | वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन का खासा असर जातकों के जीवन पर दिखाई देता है. ग्रहों के नियुक्ति द्वारा बनाए गए एक विशेष संयोजन को योग कहते हैं. माना जाता है कि कुंडली में योग विशेष शक्ति प्रदान करता है. कई तरह के राजयोग से जातको को महत्वपूर्ण सुख उपलब्ध होते हैं. ऐसा ही एक राजयोग विपरीत राजयोग है. विपरीत राजयोग के निर्माण से जातकों को जीवन में जबरदस्त सफलता प्राप्त होती है. साथ ही, उनके पद- प्रतिष्ठा व सम्मान में भी वृद्धि होती है.

Dhan Lakshmi

कब होता है विपरीत राजयोग का निर्माण

विपरीत राजयोग का निर्माण तब होता है जब कुंडली में छठे, आठवें और बारहवें भाव के स्वामी अन्य दो ग्रहों में किसी एक स्थान पर शामिल होते हैं. ऐसे में वह विपरीत राजयोग का निर्माण करते हैं यानि छठवें घर के स्वामी को आठवें या बारहवें घर में रखा जाता है. 12 वे घर के स्वामी को छठे या आठवें घर में रखे जाने से इस योग का निर्माण होता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन से इस वर्ष 50 साल बाद विपरीत राजयोग का निर्माण हुआ है. इस राजयोग का प्रभाव काफी लंबे समय तक देखने को मिलेगा. साथ ही, जातको के जीवन में महत्वपूर्ण सफलता हासिल होगी. मेष के साथ 4 राशियों की कुंडली में 50 सालों के बाद विपरीत राजयोग के निर्माण से धन लाभ सहित उन्नति और प्रगति के नए द्वार खुलेंगे.

इन राशियो के लिए खुलेंगे प्रगति के नए द्वार

मेष राशि: इस राशि के जातकों को विपरीत राजयोग का लाभ मिलेगा. यह पहले से ज्यादा प्रभावशाली बनने के साथ ही व्यापार में भी इन्हें लाभ होगा, किसी भी पूर्ण निर्देश से इन्हें महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा, विभिन्न स्रोतों से धन लाभ होने के साथ अटके हुए धन की वापसी भी होगी. उत्कृष्ट कार्यशैली और कार्य प्रगति होने के साथ ही जातक अपने कार्य में सफलता हासिल करते हैं.

सिंह राशि: ग्रहों के राशि परिवर्तन से सिंह राशि को भी विपरीत राजयोग का लाभ मिलेगा. इन्हें नौकरी के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे. सभी फैसले इनके पक्ष में आएंगे, संपत्ति और समृद्धि का लाभ होगा. नौकरी कर रहे लोगों को इंक्रीमेंट और प्रमोशन मिल सकता है. मान- सम्मान की प्राप्ति होगी, आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी.

तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए विपरीत राजयोग किसी वरदान से कम नहीं होगा. इनको हर कार्य में सफलता मिलेगी, फंसा हुआ धन जल्द वापस मिल सकता है. नौकरी पेशा कर रहे जातको को भी सफलता मिलेगी. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं, जातक समृद्धि को हासिल करेंगे. संपत्ति में महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा, भौतिक सुख- संपदा में भी वृद्धि होती हुई दिखाई दे रही है.

मकर राशि: विपरीत राजयोग से इस राशि के जातको को काफी लाभ होने वाला है, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी. रिश्तो में बांधने के साथ ही पार्टनर आपके हर काम में आपकी सहायता करेंगे. सेहत में सुधार होगा, पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. इसके अलावा, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, समाज में आपके द्वारा किए गए कार्य की सराहना होगी.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!