हरियाणा के हिसार में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कहर का शिकार हुई 5 जिंदगियां

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले में एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बता दें कि जींद-भिवानी सड़क मार्ग पर गांव बांस-मदनहेड़ी के पास रविवार रात एक भीषण सड़क दुघर्टना घटी है, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई है जबकि कुछ लोग घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद भिवानी में डाक्टर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग हांसी पहुंचे. वहीं, परिजनों के आंसु थमने का नाम ही नहीं ले रहें हैं. इस भीषण सड़क हादसे ने भिवानी के डॉ. गोविंद मखीजा और गारमेंट्स कारोबारी भाई सतपाल का परिवार उनसे छीन लिया.

Accident

12 साल की मन्नत से पैदा हुआ था बेटा

गांव बांस से आगे मदनहेड़ी के पास एक ट्रक काल बनकर आया और मखीजा परिवार के 4 सदस्यों की जिंदगी छीन ले गया. हादसे में डॉ. गोविंद गंभीर रूप से घायल है और उनको हिसार के सपरा अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनकी पत्नी डॉली और बेटे डॉ. साहिल उर्फ सन्नी की मौत हो गई. भाई सतपाल की पत्नी रजनी और बेटे अराध्य की भी मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही हांसी पहुंचे सतपाल के आसूं रोके नहीं रुक रहें हैं. रोते हुए सतपाल ने बताया कि शादी के बाद 12 साल की मन्नत से बेटा अराध्य पैदा हुआ था लेकिन एक ही पल में उसका सबकुछ उजड़ गया.

बेटी को दिवाली का शगुन देने गए थे

मिली जानकारी अनुसार, भिवानी के डॉ. गोविंद मखीजा रविवार को अपनी पत्नी व बेटे के साथ बेटी के ससुराल दिवाली का शगुन देने के लिए कलायत गए थे. उनके साथ भाई सतपाल की पत्नी व बेटा अराध्य भी साथ था. कलायत से वो शाम को वापस भिवानी के लिए निकले थे लेकिन बीच रास्ते गांव बांस के पास सड़क हादसा हो गया. डॉ. मखीजा और परिवार को दामाद और समधी ने रात को रुकने के लिए खूब कहा था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था.

मुंढाल से जींद जा रहा था ट्रक

बास थाना प्रभारी नरेंद्र पाल ने बताया कि रात 8 बजे बांस गांव के पास ड्राइवर ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए एक कार को टक्कर मारी. इसके बाद ट्रक एक बाइक से जा टकराया. ट्रक मुंढाल से जींद की ओर जा रहा था जबकि कार जींद से मुंढाल की ओर आ रही थी. ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी और ड्राइवर ने रॉन्ग साइड से टक्कर मारी है. इस हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हुई है. बाइक पर सवार 23 वर्षीय मंदीप जींद जिले के गांव धमतान साहिब का निवासी था. वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भागने में कामयाब रहा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!