पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कुलदीप बिश्नोई के चैलेंज पर दिया ये बड़ा बयान, यहाँ जाने

हिसार | हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को हिसार के नारनौंद के मसूदपुर गांव में पूर्व विधायक राम भगत शर्मा के आवास पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान किरण, कुलदीप और आदमपुर उपचुनाव को लेकर हुड्डा गोलमोल जवाब देते रहे. किरण चौधरी द्वारा अजय माकन को वोट नहीं देने के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी के पोलिंग एजेंट और अधिकृत एजेंट ही बता सकते हैं कि किसने किसे वोट दिया. हुड्डा ने किरण चौधरी के इस बयान का जवाब दिया कि उनके विरोधी उन्हें पार्टी से बाहर करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि किरण को कौन निकालना चाहता है.

Bhupender Singh Hooda

आदमपुर में सर्वे के बाद देगी कांग्रेस टिकट

कुलदीप बिश्नोई के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि हर व्यक्ति अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है. आदमपुर चुनाव कांग्रेस जीतेगी क्योंकि कांग्रेस मजबूत है. आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस नेता जयप्रकाश को टिकट देने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि पार्टी सर्वे करेगी, जो जीतेगा उसे टिकट दिया जाएगा. टिकट के लिए किसी ने हां नहीं भरी.

स्वार्थ का गठबंधन

हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा में गठबंधन स्वार्थ का है. यह स्वयं सेवा के लिए है. चुनाव में कोई कह रहा था कि हम 75 पार करेंगे. कोई कह रहा था कि हम यमुना पार करेंगे. लेकिन चुनाव के बाद दोनों में दोस्ती हो गई. अपनी सरकार के तहत पंजाब में युवा पीढ़ी की बर्बादी को देखते हुए हम एक खेल नीति लेकर आए थे कि हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद न किया जाए.

अग्निपथ को वापस लेना होगा

हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ लेकर आई. जिसमें अग्निवीर 18 साल की उम्र में भर्ती होगा और 22 साल की उम्र में सेवानिवृत्त हो जाएगा. 4 साल 6 महीने की ट्रेनिंग में, 6 महीने की छुट्टी, 2 साल की नौकरी, फिर चौथे साल में मैं सोचने लगेंगे कि अब मेरा क्या होगा. सेना देश के लिए जरूरी है. रूस में सेना में 4 साल की ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन हमारे यहां 4 साल में सेनिक को घर भेज दिया जाएगा. हुड्डा ने कहा कि समय आया तो यह कानून भी वापस होगा. जैसे कृषि कानून वापिस हुआ.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!