हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शुरू होगी सरसों व गेहूं की सरकारी खरीद

हिसार | हरियाणा में रबी सीजन की फसलों की सरकारी खरीद प्रक्रिया को लेकर किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश सरकार ने गेहूं की सरकारी खरीद के लिए 414 और सरसों के लिए 104 सेंटर बनाए हैं. वहीं, हिसार जिले की बात करें तो 26 पर गेहूं और 13 सेंटरों पर सरसों की सरकारी खरीद होगी.

Dhan Paddy Mandi

इस तारीख से शुरू होगी खरीद

प्रदेश सरकार ने सरसों की सरकारी खरीद 28 मार्च से जबकि गेहूं की 1 अप्रैल से शुरू करने का फैसला लिया है. सरसों की खरीद को लेकर भी एजेंसी को हायर कर लिया है. हैफेड (HAFED) ही नैफेड के लिए सरसों की खरीद करेगी. सरकार की ओर से अभी गेहूं की खरीद को लेकर एजेंसी तय नहीं की है कि किस एजेंसी को कितना समय मिलेगा और न ही सरसों व गेहूं की खरीद के लिए मानक तय किए हैं.

किसानों में असमंजस की स्थिति

वहीं, प्रदेश की मंडियों में सरसों की आवक शुरू हो गई है. सरसों में नमी की मात्रा ज्यादा है और सरकार ने नमी को लेकर कोई मानक भी तय नहीं किए हैं. मंडी में प्राइवेट व्यापारी किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम भाव पर सरसों खरीद रहे हैं. अभी सरकारी खरीद में भी काफी दिन बाकी हैं, तो किसानों को समझ नहीं आ रहा है कि वे औने- पौने दामों पर अपनी सरसों की फसल को बेचे या वापस घर लेकर जाएं.

हिसार में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए सेंटरों के नाम

हिसार, हांसी, नारनौंद, बरवाला, उकलाना, बालसमंद, आदमपुर, अग्रोहा, बांडाहेड़ी, बास, पेटवाड़, सरसौद, श्यामसुख, सिसाय, थुराना, कैमरी, राजली, मतलौडा, दौलतपुर, घिराय, हसनगढ़, खांडाखेड़ी, खेड़ी जालब, कोथकलां, लोहारी राघो और पाबड़ा.

सरसों की सरकारी खरीद के लिए सेंटर

हिसार, हांसी, आदमपुर, बरवाला, उकलाना, बालसमंद, अग्रोहा, बांस, लोहारी राघो, घिराय, सिसाय, खेड़ी लोहचब.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!