शहीद DSP के बेटे को मिली हरियाणा पुलिस में SI की नौकरी, खनन माफियाओं ने डंपर से कुचल कर उतारा था मौत के घाट

हिसार | नूंह में अवैध खनन माफियाओं द्वारा डंपर से कुचलकर मौत के घाट उतारे गए DSP सुरेन्द्र सिंह को हरियाणा सरकार ने सच्ची श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि इस हादसे के बाद हिसार जिले के गांव सारंगपुर निवासी सुरेंद्र सिंह को हरियाणा सरकार ने शहीद का दर्जा दिया था और उनके बेटे को हरियाणा पुलिस में नौकरी देने की घोषणा की थी. प्रदेश सरकार ने इस वायदे को पूरा करते हुए उनके बेटे सिद्धार्थ बिश्नोई को सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर नियुक्त किया है.

DSP Surender Bishnoi SI Sidharth Bishnoi

करनाल जिले में तैनाती

करनाल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्हें डीजीपी की तरफ से पत्र मिला है जिसमें सिद्धार्थ बिश्नोई को करनाल में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति मिली है. वहीं, इस बारे में सिद्धार्थ बिश्नोई का कहना है कि उन्हें ज्वाइनिंग लेटर मिल चुका है और नियुक्ति से पहले वो सभी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अपने शहीद पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए पुलिस फोर्स ज्वाईन की है.

सिद्धार्थ बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए वो पूरी मेहनत से काम करेंगे. अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उनके नाम को रोशन करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही वो अपने पिता की तरह पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए भी पुरजोर कोशिश करेंगे.

डंपर से कुचलकर उतारा था मौत के घाट

बता दें कि पिछले साल 19 जुलाई 2022 को एक सूचना के आधार पर डीएसपी सुरेन्द्र बिश्नोई अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नूंह में पहुंचे थे लेकिन वहां खनन माफियाओं ने उन्हें डंपर से कुचल दिया था जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना के बाद हरियाणा में कानून व्यवस्था को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ था और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने सीएम मनोहर लाल के इस्तीफे की मांग कर दी थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!