हिसार जिलें के एक गांव में भरा गया अनोखा भात बटोर रहा है सुर्खियां, जानें क्या है वजह

हिसार । हरियाणा प्रदेश में यूरिया खाद को लेकर किल्लत मची हुई है और किसानों को लंबी-लंबी लाइनों में घंटों खड़े होकर खाद के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. कई जगहों पर तो हालात ऐसे हो रहें हैं कि यूरिया खाद बांटने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा है. हाल ही में हुई बारिश के बाद तो गेहूं की फसल के लिए यूरिया खाद की मांग और अधिक हो गई है. यूरिया खाद की किल्लत इतनी हों रही है कि ब्याह, शादी व भात में भी इसकी मांग की जाने लगी है. ये बात सुनकर आपको आश्चर्य जरुर होगा लेकिन ये बात सच साबित हो रही है.

SADHI

बता दें कि हिसार जिलें के गांव पुट्टी समैण में भात की रस्म अदायगी में 25 कट्टे यूरिया खाद के दिए गए हैं. जुलाना के वार्ड नंबर तीन के रहने वाले नरेंद्र लाठर की बहन संतोष पुट्टी समैण गांव में ब्याही गई है. 23 जनवरी को संतोष की बेटी बबली का विवाह हुआ था. परिजन बड़े जोरों शोरों से शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे.

बही में भी लिखा गया भात

एक तरफ ब्याह की तैयारियां करनी थी तो दूसरी तरफ गेहूं की फसल के लिए यूरिया खाद को लेकर चिंता बढ़ रही थी. इस दौरान नरेंद्र लाठर ने अपनी बहन के पास शादी की तैयारियों को लेकर फोन किया. बहन ने कहा कि भाई शादी के लिए सबकुछ इंतजाम हो गया लेकिन गेहूं की फसल के लिए यूरिया खाद नहीं मिल रहा है.

बहन ने फोन पर भाई से कहा कि भाई भात में यूरिया खाद के कट्टे ही ले आना. बहन ने यह बात वैसे मजाकिया लहजे में कही थी लेकिन भाई ने इस बात को गंभीरता से लिया और 23 जनवरी को भाती यूरिया खाद के कट्टे लेकर बहन के घर पहुंच गए. बता दें कि भात की रस्म का ब्यौरा बही में लिखा जाता है. बाकायदा 25 कट्टे यूरिया खाद बही में लिखा गया और भात भरने वाले तथा भात लेने वाले का पूरा पता बही में अंकित किया गया. इस अनौखें भात की आसपास के क्षेत्र में हर तरफ चर्चा हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!