जारी है सर्दी का सितम, नारनौल हरियाणा में सबसे ठंडा, जानें आने वाले दिनों का मौसम

हिसार । हरियाणा में रात्रि का टेंपरेचर उत्तरी पश्चिमी हवाओं की वजह से लगातार गिरता जा रहा है. हरियाणा में राजस्थान से सटे हुए क्षेत्रों में टेंपरेचर एक बार फिर से पाताल की ओर जा रहा है. हिसार में टेंपरेचर 5.2 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में टेंपरेचर 4.8 डिग्री सेल्सियस, सिरसा में टेंपरेचर 3.8 डिग्री सेल्सियस और नारनौल में टेंपरेचर 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हल्की धूप निकलने से दिन के समय कुछ राहत मिली है.

COLD SARDI

तापमान के और अधिक गिरने की संभावना

चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ के अनुसार अब हरियाणा में शीत लहर के साथ-साथ बादलवाई की वजह से ठंड बढ़ रही है. इसका एक मुख्य कारण हाल ही में हरियाणा को पश्चिमी विक्षोभ द्वारा पार किया जाना बताया जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में काफी बर्फबारी हुई है. इसके पश्चात पहाड़ी क्षेत्रों से चलने वाली तेज हवाओं ने मैदानी क्षेत्रों में गलन बढ़ाने का कार्य किया है. हरियाणा में दोबारा से उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलने से रात्रि का टेंपरेचर बहुत गिरा है. साथ ही आने वाले समय में और अधिक गिरने की संभावना है व सुबह के समय धुंध के छाने की संभावना है.

आसमान को फिर से घेरेंगे बादल

मैदानी क्षेत्रों में एक बार फिर से कड़कड़ाती ठंड ने लोगों के हाथ पैर गलाने आरंभ कर दिए हैं. अभी तीन-चार दिनों पहले आसमान साफ होने से लोगों को अच्छी धूप नसीब हुई थी. परंतु आसमान को बादल द्वारा फिर से घेरे जाने का अनुमान है. रात्रि का टेंपरेचर में शीत लहर के चलने से भारी गिरावट देखी गई है. हालांकि दोपहर के समय धूप निकल जाती है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!