IPL में CSK को लगा बड़ा झटका, पर्पल कैप होल्डर मुस्तफिजुर रहमान लौटे अपने देश

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL के चौथे मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स एक अलग ही लय में नजर आ रही है, शुरुआत के दोनों मुकाबलो में टीम को जीत मिली और पिछले मुकाबले में दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा. टीम के प्रमुख गेंदबाज और आईपीएल 2024 के पर्पल कैप होल्डर मुस्तफिजुर रहमान अगले मैच का हिस्सा नहीं होंगे.

Mustafizur Rahman

वहीं, खबरें सामने आ रही है कि वह आईपीएल 2024 के बाकी बचे हुए मैच भी नहीं खेल पाएंगे. उनको कोई चोट नहीं लगी है, बल्कि किसी परेशानी की वजह से वह बांग्लादेश लौट गए हैं. अब उनकी कब वापसी होगी, इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है.

CSK को बड़ा झटका

5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स का सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच होना है. खबरें सामने आ रही है कि इस मैच में मुस्तफिजुर रहमान टीम का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वह घर चले गए हैं. कई खबरें ऐसी भी सामने आ रही है कि मुस्तफिजुर रहमान वीजा संबंधित परेशानी की वजह से बांग्लादेश वापस लौटे हैं. USA और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उनका वीजा चाहिए, इसी परेशानी को सुलझाने के लिए वह बांग्लादेश चले गए हैं. इस साल t20 विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज के साथ- साथ USA के पास है. वह बायोमेट्रिक प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बांग्लादेश गए है.

बांग्लादेश लौटे यह खिलाड़ी

अब उनकी भारत वापसी होगी या नहीं, इस बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि पासपोर्ट वापिस करने से पहले उन्हें एक वेटिंग पीरियड से गुजरना होगा. इस दौरान उन्हें अपने ही देश में रहना होगा. अगर ऐसा होता है तो वह चेन्नई के एक से ज्यादा मैच मिस कर जाएंगे. चेन्नई सुपर किंग्स का 5 के बाद अगला मुकाबला 8 अप्रैल को घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!