आज IPL में DC vs GT के बीच होगा मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की निगाहें

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL के सोलवे सीजन का आगाज हो चुका है. आज गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच शाम 7:30 बजे आईपीएल का मैच खेला जाएगा. आज का मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पिच मुकाबले के लिए काफी अहम होने वाली है. जहां दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ रहा था, अब टीम चाहेगी कि वह गुजरात को हराकर अपनी जीत का खाता खोलें.

Delhi Capitals DC IPL 2023 Squad

 

वहीं, सीजन की शुरूआत करने वाली गुजरात टाइटंस अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग को हरा चुकी है. टीम इस टूर्नामेंट में अपनी जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी.

आज होगा दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के बीच मैच

दोनों ही टीमें लीग के इतिहास में दूसरी बार आमने सामने होने वाली है. वहीं, घुटने की चोट की वजह से केन विलियमसन पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. उसके बावजूद भी, गुजरात टाइटंस की टीम पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है. आज के मुकाबले में साउथ अफ्रीकी प्लेयर डेविड मिलर टीम का हिस्सा होंगे. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने इस सीजन की शुरुआत भी जीत के साथ ही की है. उसने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया था. तब  शुभ्मन गिल और राशिद खान ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था.

इन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें

दिल्ली कैपिटल के खिलाफ टीम के चार विदेशी खिलाड़ी जोश लिटिल, डेविड मिलर, राशिद खान और अलजारी जोसेफ हो सकते हैं. इसके अलावा, हार्दिक पंड्या, शुभ्मन गिल, यश दयाल और मोहम्मद शमी जैसे टॉप क्लास खिलाड़ी इस टीम में मौजूद है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ उन्हें 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

ये होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Gujarat Titans : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, मोहम्मद शमी, राशिद खान, डेविड मिलर, जेशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ राहुल तेवतिया.

Delhi Capitals : डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, खलील अहमद और एनरिक नॉर्त्या  मिचेल मार्श / राइली रुसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पावेल.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!