कल से शुरू होगा WPL का पहला सीजन, 26 मार्च को होगा फाइनल मुकाबला

नई दिल्ली, WPL Special | यदि आप भी IPL के दीवाने हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. कल से आईपीएल के मुकाबले शुरू हो रहे हैं. कल यानी 4 मार्च से विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शुरुआत हो रही है. बता दें कि यह सीजन 23 दिन चलेगा. इस लीग में 5 टीमें आमने- सामने होंगी और 20 मुकाबले और दो नॉकआउट मैच खेले जाएंगे.

Indian Female Cricket Team

इस टूर्नामेंट की शुरुआत कल शाम 7:30 बजे से  होंगी, पहला मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता के बाकी सभी 22 मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे.

पहले आईपीएल में खेलेंगी यह टीमें

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की कल से शुरुआत हो रही है. इस सीजन में 5 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. इनमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात जायंट्स और यूपी वरियर्स शामिल है.

दिल्ली की कप्तानी करती हुई हमें मेग लेनिंग नजर आएंगी. मुंबई टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर, बेंगलुरु की स्मृति मंधाना, गुजरात की बेथ मूनी और यूपी की एलिसा करेंगी. इस प्रकार 3 टीमों की कप्तानी ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स के पास है जबकि दो ही ऐसी टीमें है जिनकी कमान भारतीय कप्तानों के पास रहेगी.

4 मार्च से 21 मार्च तक चलेगा टूर्नामेंट

4 मार्च से लेकर 21 मार्च तक लीग स्टेज के 20 मुकाबले खेले जाएंगे. बता दें कि पुरुष आईपीएल के शुरुआती सीजन की तरह यहां भी हर टीम एक दूसरे से दो- दो मुकाबले खेलती हुई दिखाई देगी. इस प्रकार हर टीम लीग स्टेज में कम से कम 8 मैच खेलेगी. 20 लीग मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी.

वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच 24 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. हारने वाली टीम तीसरे स्थान पर फिनिश करेगी और जीतने वाली टीम 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाला फाइनल मुकाबला खेलेगी. लीग स्टेज के 20 मुकाबले और क्वालीफायर के दो मैच समेत टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे.

यह रहा मैचों का पूरा शेड्यूल

तारीख मैच कहां
4 मार्च गुजरात v/s मुंबई डीवाई पाटिल
5 मार्च बेंगलुरु v/s दिल्ली ब्रेबोर्न स्टेडियम
6 मार्च यूपी v/s गुजरात ब्रेबोर्न स्टेडियम
7 मार्च मुंबई v/s बेंगलुरु ब्रेबोर्न स्टेडियम
8 मार्च दिल्ली v/s यूपी डीवाई पाटिल
9 मार्च गुजरात v/s बेंगलुरु ब्रेबोर्न स्टेडियम
10 मार्च दिल्ली v/s मुंबई डीवाई पाटिल
11 मार्च बेंगलुरु v/s यूपी ब्रेबोर्न स्टेडियम
12 मार्च गुजरात v/s दिल्ली डीवाई पाटिल
13 मार्च यूपी v/s मुंबई ब्रेबोर्न स्टेडियम
14 मार्च दिल्ली v/s बेंगलुरु डीवाई पाटिल
15 मार्च मुंबई v/s गुजरात ब्रेबोर्न स्टेडियम
16 मार्च यूपी v/s बेंगलुरु डीवाई पाटिल
17 मार्च दिल्ली v/s गुजरात ब्रेबोर्न स्टेडियम
18 मार्च मुंबई v/s यूपी डीवाई पाटिल
19 मार्च बेंगलुरु v/s गुजरात ब्रेबोर्न स्टेडियम
20 मार्च गुजरात ब्रेबोर्न स्टेडिय

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!