फरीदाबाद में मल्टीलेवल कार पार्किंग का काम लगभग पूरा, एक साथ खड़े हो सकेंगे 101 वाहन

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद शहर की पहली मल्टीलेवल कार पार्किंग इस साल जून से पहले बनकर तैयार हो जायेगी. फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड का दावा है कि ओल्ड फरीदाबाद के बाजार में बनने वाली मल्टीलेवल कार पार्किंग का काम 50 फीसदी तक पूरा हो चुका है. बाकी का काम 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद, इसमें एक साथ 101 वाहन खड़े हो सकेंगे.

Parking

बाजार में जाम से भी मिलेगी राहत

इससे ओल्ड फरीदाबाद के बाजार में जाम से भी राहत मिलेगी. यह शहर की पहली मल्टीलेवल कार पार्किंग होगी. फरीदाबाद जैसे बड़े शहर में पार्किंग की व्यवस्था बहुत खराब है. पार्किंग नहीं होने के कारण लोग अपने वाहन सड़क के किनारे खड़े कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.

सबसे ज्यादा समस्या पुराने फरीदाबाद के बाजार और उसके आसपास के इलाकों की है. इसे देखते हुए 4 साल पहले स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक प्रस्ताव तैयार किया था जिसमें स्मार्ट सिटी को मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की तैयारी थी.

50 फीसदी काम हुआ पूरा

ओल्ड फरीदाबाद में 1 एकड़ जमीन पर मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाने का काम मई 2022 में शुरू हुआ था. इसे जनवरी 2023 में बनकर तैयार होना था लेकिन इस काम में देरी तकनीकी कारणों से हो गई. अब इसका काम 50 फीसदी पूरा हो चुका है. इस कार पार्किंग को पांच मंजिला बनाया जा रहा है. ऑटोमेटिक सिस्टम से सभी तलों पर वाहन खड़े हो सकेंगे जबकि इस प्रोजेक्ट में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा. जहां दुकानों की नीलामी कर उससे होने वाली राशि नगर निगम को दी जाएगी.

अगस्त 2017 में किया गया था सर्वे

इस प्रोजेक्ट से पहले अगस्त 2017 में एक सर्वे किया गया था. इसमें सर्वे टीम ने 12 घंटे तक ओल्ड फरीदाबाद के मार्केट के आसपास स्टडी की थी. इस दौरान बाजार के आसपास कुल 995 वाहन खड़े मिले. यहां 716 चारपहिया और 261 दोपहिया वाहन खड़े मिले. पीक ऑवर्स के दौरान 70 कारें और 28 दोपहिया वाहन और एक ऑटो बाजार के आसपास खड़े पाए गए. अरविंद कुमार, डीजीएम

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!