साल 2024 IPL में हार्दिक पंड्या होंगे MI के नए कप्तान, दिग्गज खिलाडी गावस्कर ने रखी फैसले पर अपनी राय

स्पोर्ट्स डेस्क | जल्द ही IPL का नया सीजन शुरू होने वाला है. इसके लिए मिनी ऑक्शन भी कल से शुरू हो जाएगा. लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले ही मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या को कप्तान बनने के फैसले का समर्थन किया है. गावस्कर ने कहा कि प्रबंधन को एक नए कप्तान और एक नई सोच की कमी महसूस हो रही थी, जिसके चलते हुए ही यह फैसला लिया गया है.

Hardik Pandya

अब हार्दिक पंड्या होंगे MI के नए कप्तान

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 2 सालों से कप्तान रोहित शर्मा भी पहले की तरह जोश में दिखाई नहीं दे रहे है. शायद अब वह कप्तानी करते- करते थक गए है. मुंबई इंडियंस को आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक माना जाता है, अब आपको साल 2024 में MI फ्रेंचाइजी के कप्तान में भी बदलाव देखने को मिलेगा. अब तक रोहित शर्मा इसकी कप्तानी कर रहे थे, अब रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान होने वाले हैं.

सुनील गावस्कर ने फैसले को बताया सही

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट पर रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तान बनने पर कहा कि हमें सही और गलत में नहीं जाना चाहिए, लेकिन उन्होंने जो भी फैसला लिया है वह टीम के फायदे के लिए ही लिया है. पिछले दो सालों से रोहित शर्मा का कप्तान के तौर पर योगदान कम ही रहा है. ऐसे में नए कप्तान का फैसला सही भी साबित हो सकता है. गावस्कर ने कहा कि अब रोहित शर्मा थोड़े थक से गए है, अब उनमें पहले वाला जोश नहीं है. मुझे भी लगता है कि जो भी फैसला लिया गया है वह बिल्कुल सही है. यह एक युवा खिलाड़ी है, युवा से मतलब है कप्तानी के मामले में और उन्होंने बढ़िया रिजल्ट भी दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!