IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, अब ये खिलाड़ी संभालेगा कमान

स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि 22 मार्च यानि कल से ही आईपीएल की शुरुआत हो रही है और इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूरु के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है.

ruturaj gaikwad

5 बार चैंपियन का खिताब जीता

बता दें कि महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल ट्राफी पर कब्जा किया है, लेकिन अचानक से उनके कप्तानी छोड़ने के फैसले से हर कोई हैरान हो रहा है. उनकी जगह पर अब ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे.

गायकवाड़ को कप्तान बनाने की वजह

बतौर ओपनर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को क्रिकेट एक्सपर्ट शुरू से ही भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रहे थे. अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित करने वाले ऋतुराज महेंद्र सिंह धोनी की पहली पसंद भी रहे हैं. काफी समय पहले से ही उन्हें क्रिकेट सर्किल में लीडरशिप ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा था. आईपीएल सीजन 2020 से ही गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit