आज से शुरू हो रहा IPL 2024, पहले मुकाबले में आमने- सामने होगी चेन्नई सुपर किंग्स Vs आरसीबी

स्पोर्ट्स डेस्क | आज से IPL के नए सीजन की शुरुआत हो जाएगी. पहला मुकाबला साल 2023 की डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा की तरफ से आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले के लिए सीएसके की प्लेइंग 11 का चयन किया गया है.

IPL Image

ऋतुराज गायकवाड करेंगे कप्तानी

अबकी बार चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं होंगे, बल्कि ऋतुराज गायकवाड टीम की अगवाई करते हुए नजर आएंगे. आकाश चोपड़ा की CSK में चार विदेशी खिलाड़ी रचिन रविंद्र, डेरी मिचेल, मोईन अली और महेश तीक्षणा शामिल है. वहीं, पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि महेश तीक्षणा को छोड़कर अन्य बाकी सभी विदेशी खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऑल राउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. आपको ऋतुराज गायकवाड़ के साथ रचिन रविंद्र ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे, नंबर 3 पर अजिंक्य रहाणे और नंबर चार पर डेरिल मिशल और फिर शिवम दुबे आएंगे.

चेन्नई का पलड़ा है इस मैदान पर भारी

अब आपको लग रहा होगा कि टीम में मोइन अली की क्या जरूरत है, लेकिन वह ऑलराउंडर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. चिपॉक के मैदान में अभी तक 76 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 46 मैच टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं. सीएसके वर्सेस आरसीबी के मुकाबले की बात की जाए, तो दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अब तक 31 मुकाबले खेले जा चुके है. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है. चेन्नई के इस मैदान पर आठ बार दोनों टीम में आमने- सामने हुई है, जिसमें 7 बार चेन्नई ने आरसीबी को हराया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!