पंजाब किंग्स ने IPL में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 3 विकेट से दी गुजरात को मात

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2024 में कल पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया, इस मुकाबले में शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को उन्हीं के घर में हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमानों ने पंजाब किंग्स को 200 रनों का लक्ष्य दिया. इस स्कोर को पंजाब ने 3 विकेट और एक गेंद शेष रहते ही बना लिया. पंजाब किंग्स ने इसी के साथ आईपीएल में बड़ा इतिहास भी रच दिया. इस जीत के साथ ही पंजाब आईपीएल की नई चेज मास्टर टीम बन गई है.

Punjab Kings IPL

पंजाब ने बनाया बड़ा इतिहास

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली पंजाब नंबर वन टीम बन गई है, पंजाब ने आईपीएल में छठी बार यह कारनामा करके दिखाया है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों को भी पंजाब ने पछाड़ दिया है. इस मैच से पहले आईपीएल के इतिहास में 200 रनों का पीछा करने के मामले में पंजाब और मुंबई इंडियन संयुक्त रूप से पहले पायदान पर थी, दोनों टीमों ने 5- 5 बार ऐसा कारनामा किया था.

शशांक सिंह ने खेली 61 रनों की पारी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ छठवीं बार पंजाब किंग्स ने यह कारनामा करके बड़ा इतिहास रच दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम के कप्तान शुभमन गिल ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली. इसी पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 199 रन बनाए और जीत के लिए पंजाब को 200 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब किंग्स ने एक गेंद रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और तीन विकेट से गुजरात टाइटंस को हरा दिया. पंजाब की तरफ से शशांक सिंह ने 29 गेंद पर 61 रनों की नाबाद पारी खेल कर पंजाब को मुकाबला जीता दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!