सूर्यकुमार यादव के फॉर्म को क्या हुआ? 7 महीने में ठोके 3 शतक, अब 6 पारियों में 4 बार पहली गेंद पर आउट

स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में मुंबई इंडियमस के लिए सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चिंता का विषय है. पिछले साल टी20 क्रिकेट में कोहराम मचाने वाले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का फॉर्म खराब हो गया है. सूर्यकुमार यादव कैसी बल्लेबाजी रहे थे. इसका अंदाजा इस बात ले लगाया जा सकता है कि उन्होंने टी20 क्रिकेट में 7 महीने में 3 शतक ठोक दिए. वह भी मध्यक्रम में खेलते हुए। टी20 क्रिकेट में शतक लगाना कोई मामूली बात नहीं है. कई खिलाड़ियों के करियर खत्म हो गए और वे 3 शतक नहीं लगा पाए. सूर्यकुमार के करियर में यब सबकुछ जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच हुआ.

Suryakumar Yadav

इसके बाद, सूर्यकुमार यादव का फॉर्म गिर गया और वह पिछली 6 पारियों मे 4 बार गोल्डन डक हो चुके हैं. गेंदबाज कोई भी वह उसे मैदान के किसी कोने में मारने की क्षमता रखते हैं लेकिन अब वह शॉट खेल रहे हैं तो गेंद सीधे फील्डर के पास पहुंचती है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह जिस तरह से आउट हुए उसपर किसी को भरोसा नहीं हुआ.

मुकेश कुमार ने लेग साइड में शॉर्ट गेंद की, सूर्यकुमार यादव ने फ्लिक शॉट खेला और फाइन लेग बाउंड्री पर कुलदीप यादव ने कैच पकड़ा. सूर्यकुमार यादव को इस शॉट पर महारत हासिल है. ऐसी गेंद पर उन्हें छक्का लगाते देखा जा चुका है लेकिन दिल्ली के खिलाफ मैच में ऐसा नहीं हुआ. सूर्यकुमार का फॉर्म वनडे में गिरा. आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण उन्हें मौका मिला. वह तीनों मैच में पहली ही गेंद पर आउट हुए.

उम्मीद की जा रही थी आईपीएल 2023 में ऐसा नहीं होगा. सूर्यकुमार यादव अच्छी बल्लेबाजी करेंगे पर खराब फॉर्म से वह अबतक उबर नहीं पाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के खिलाफ वह 16 गेंद पर 15 और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!