हरियाणा में मुर्रा भैंस ने किए किसान के वारे-न्यारे, 4 लाख 60 हजार रूपए बिकी

झज्जर | देशां में देश हरियाणा- जित दूध- दही का खाना, हरियाणा राज्य के लिए यह कहावत बेहद ही मशहूर है और इस कहावत को चरितार्थ कर रही है यहां पाई जाने वाली मुर्रा नस्ल की उच्च कोटि की भैंसें. इन भैंसों की कीमत के आगे लग्जरी गाड़ियों की कीमत भी फीकी पड़ जाती है. इसी तरह का एक मामला झज्जर जिले से सामने आया है, जहां मुर्रा नस्ल की भैंस लाखों रूपए में बिकी है.

Buffalo

झज्जर के साल्हावास क्षेत्र के गांव खानपुर कला में एक मुर्रा नस्ल की चौथे ब्यात की भैंस 4 लाख 60 हजार रूपए में बिकी है. भैंस मालिक रणबीर श्योराण ने बताया कि उसकी भैंस लगभग 26 किलो दूध देती है. उसने इस भैंस को 76 हजार रूपए में खरीदा था.

चौथे ब्यात बेची गई इस भैंस की उम्र 6 साल के आसपास है और ये चार दांत है. उसने इस भैंस का अपने बच्चों की तरह पालन- पोषण किया है. इस खार नस्ल की भैंस को गांव खानपुर कला के जमीदार मालविंद्र उर्फ टड्डू ने 4.60 हजार रुपये में खरीदा है.

जैसे ही गांव में लाखों रूपए में भैंस बेचने की खबर फैली तो बड़ी संख्या में वहां ग्रामीण एकत्रित हो गए. भैंस को नोट की माला पहनाकर स्वागत कर खरीदार को सौंपी गई है. पशुपालक फौजी रणवीर सिंह श्योरण ने बताया कि क्षेत्र में अब तक की सबसे अधिक रुपये में उसकी भैंस बिकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!