झज्जर में बना हरियाणा का पहला पुष्प उत्कृष्टता केंद्र, लागत 10 करोड़ रुपये; यहाँ पढ़े खासियत

झज्जर | हरियाणा के जिला झज्जर के बादली ब्लाक के मुनीमपुर गांव में 13 एकड़ में इजराइली तकनीक पर करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश का पहला “पुष्प उत्कृष्टता केंद्र” बनाया गया है. जहां अब इजरायली तकनीक से हाईटेक नर्सरी में देशी-विदेशी फूल उगाए जाएंगे. बता दे इस नर्सरी में एक साथ 6 लाख पौधे उगाये जा सकते हैं. बाद में किसान इन पौधों को अपने खेतों में उगा सकेंगे और बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकेंगे. यहां न सिर्फ देश की लोकप्रिय फूलों की प्रजातियों बल्कि न्यूजीलैंड, बैंकॉक, थाईलैंड, हॉलैंड और नीदरलैंड के फूलों की भी पौध तैयार की जाएगी.

Flower Garden

ये होगी विशेषता

हरियाणा बागवानी विभाग द्वारा निर्मित फूल एवं बीज उत्पादन तकनीकी उत्कृष्टता केंद्र में इजराइली तकनीक से सुसज्जित 2 नेट हाउस और 2 पॉली हाउस बनाए गए हैं जो 2-2 हजार वर्ग मीटर के हैं. यहां 9 एकड़ का खुला क्षेत्र भी रखा गया है. यहाँ इंफ्रास्ट्रक्चर के बाद अब हाईटेक पॉली हाउस का भी ट्रायल लिया गया है.

जल्द ही यहां फूलों की पौध तैयार करने का प्रयोग शुरू किया जाएगा. इसके लिए किसानों को फूलों की खेती की ओर आकर्षित करने के लिए सेमिनार आयोजित किए जाएंगे और उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. लगभग 6 माह के भीतर यह परियोजना पूरी तरह शुरू हो जायेगी.

पाली हाउस होगा हाईटेक

सेंटर में हाईटेक पॉली हाउस भी तैयार किया गया है. इसमें इजराइल से लाई गई मशीनों के जरिए पौधों तक सिंचाई, कीटनाशकों का छिड़काव और खाद पहुंचाया जाएगा. बता दे इस पॉलीहाउस में तापमान बनाए रखने के लिए कूलर और हीटर भी लगाए गए हैं. यहां विपरीत परिस्थितियों में भी फूलों के पौधों को नुकसान से बचाया जा सकता है. यहाँ बाजार की मांग को देखते हुए किसान समय से पहले फूलों का उत्पादन शुरू कर सकेंगे और मोटा मुनाफा कमा सकेंगे.

दिल्ली के बाजार में मिलेगा लाभ

देश की राजधानी दिल्ली की ग़ाज़ीपुर मंडी देश की सबसे बड़ी फूल मंडी है. जहां देश-विदेश से बड़ी मात्रा में फूलों का आयात और निर्यात किया जाता है. ऐसे में अगर किसान हरियाणा के बेहतरीन फूलों की खेती के लिए देश की राजधानी दिल्ली से पौधे मंगवाएं तो यह सोने पर सुहागा साबित होगा और किसान कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का है हल्का क्षेत्र

मुनीमपुर गांव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के गृह क्षेत्र बादली हल्के में आता है. इस केंद्र की नींव वर्ष 2017 में रखी गई थी. यहां देशी-विदेशी फूलों की कई प्रजातियों के पौधे तैयार कर किसानों को उगाने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. वैसे, किसान अपनी इच्छानुसार भी यहां पौधे तैयार करवा सकते हैं. इतना ही नहीं आप अपने खेत में फूल लगाने के लिए एडवांस बुकिंग भी करा सकते हैं. किसानों को 1 रुपये से 1.40 रुपये में सभी पौधे उपलब्ध होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!