59 वर्ष के बुजुर्ग को अपहरण कर हनी ट्रैंप में फँसाया, मांगी गई 20 लाख की फिरौती

जींद | जिले में 59 साल के बुजुर्ग ने हनी ट्रैप में फंसा कर 20 लाख की फिरौती मांगने का केस थाने में दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने एक पुरूष और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित बुजुर्ग की उम्र 59 साल है जिस का आरोप है कि जब वह 13 अक्टूबर की शाम पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप गया तो रोहतक की रहने वाली महिला समेत पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और पीड़ित  बुजुर्ग के घर ले जाकर ही मारपीट की. आरोपियों ने पीड़ित  बुजुर्ग की दो महिलाओं के साथ अश्लील वीडियो भी बनाई और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. वीडियो वायरल करने की एवज में 20 लाख की फिरौती मांगी गई.

Fraud Image

पीड़ित बुजुर्ग का बयान

पीड़ित ने बताया कि वह बतख चौक के पास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने गया था. वहां दो औरत व तीन आदमियों ने उसे जबरदस्ती पकड़ कर कार में बिठा लिया और उसी के घर ले गए. आरोपियों ने पूरी रात पीड़ित  बुजुर्ग के साथ मारपीट की. पीड़ित  बुजुर्ग को बंधक बनाकर रखा गया और उसे टॉर्चर किया गया. पीड़ित बुजुर्ग की अश्लील फोटो बनाई गई, कपड़े उतार कर उसके ऊपर औरतें डाली गई और फ़ोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई.

आरोपियों ने पीड़ित  बुजुर्ग से 20 लाख की फिरौती मांगी. जैसे-जैसे रात बीतती गई, बंधक को पीटते पीटते आरोपी 2 लाख तक पहुंच गए. इन सब चीजों से घबराकर पीड़ित  बुजुर्ग ने अपने रिश्तेदारों से 35 हज़ार रुपये आरोपियों के खाते में डलवाए और पीड़ित  बुजुर्ग ने 65 हज़ार रुपये पंजाब नेशनल बैंक से निकलवा कर आरोपियों को दिए, जिसकी फुटेज बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ देखी जा सकती है. पीड़ित  बुजुर्ग बहुत घबराया हुआ था. उसने अपनी जान बचाने के लिए 2 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए.

आरोपियों ने पीड़ित बुजुर्ग की मोटरसाइकिल की चाबी व फोन छीन लिया था, जो उसे वापस कर दिया गया. फिर आरोपी पीड़ित बुजुर्ग को धमकी देकर गए कि वह 18 लाख का इंतजाम कर ले नहीं तो उसे जान से मार दिया जाएगा. कुछ दिन बाद आरोपी पीड़ित  बुजुर्ग के घर आए और गेट तोड़ने लगे. पीड़ित  बुजुर्ग ने आननफानन में 100 नंबर पर कॉल किया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पीड़ित  बुजुर्ग के घर से ही गिरफ्तार किया. पीड़ित ने बताया कि यह 30-35 आदमियों का गिरोह है.

पीड़ित बुजुर्ग ने की कार्रवाई की मांग

पीड़ित  बुजुर्ग ने मांग की है कि जो-जो चीजें छीनी गई है, जेवर चोरी की है, 2 लाख रुपए लिए गए हैं, वह उसे वापस दिलवाए जाएं और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में उसे आरोपियों द्वारा परेशान न किया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!