उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 42 महिलाओं को दी स्कूटी, जाने क्यों

जींद | कल हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जींद के लघु मुख्य सचिवालय पर 7 जिलों की 42 महिलाओं को स्कूटी देकर सम्मानित किया. आपको बता दें कि यह सभी महिलाएं पंचायती राज संस्थानों की जनप्रतिनिधि है. इस कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने नारी सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठाए हैं और आज इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पंचायती राज को बेहतर कार्य करने वाली 42 जनप्रतिनिधि महिलाओं को सम्मानित किया गया है.

SCOTY BY DUSHANT

साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि 15 अगस्त के समारोह से पहले भी 8 जिलों की जनप्रतिनिधि को सम्मानित किया गया है. बाकी बचे हुए 5 जिलों की महिला जनप्रतिनिधियों को भी आने वाले समय में सम्मानित किया जाएगा. दुष्यंत चौटाला के अनुसार हरियाणा प्रदेश पंचायती राज संस्थानों में बढ़िया काम करने वाली महिला को सम्मानित करने वाला देश का पहला राज्य है. अब तक हरियाणा में कुल मिलाकर 72 महिलाओं जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया है.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए बनाए गए किसान कानून के ऊपर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि किसान कानून का ही परिणाम है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के किसानों ने हरियाणा में अपनी  फसल बेचने के लिए मेरी फसल मेरी योजना पर अपना पंजीकरण करवाया है. उन्होंने साथ ही कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों को भड़का रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!