CBSE Board ने दी बड़ी खुशखबरी, अब मार्कशीट मिलेगी कुछ इस तरह

नई दिल्ली | सीबीएसई (CBSE Board) ने बच्चों को उनकी मार्कशीट उपलब्ध करवाने के लिए फेस रिकॉग्निशन सिस्टम की शुरुआत की है जिसकी मदद से विद्यार्थी अब कहीं भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. अतः अब उन्हें इसके लिए आधार कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते है यह सिस्टम किस तरह काम करता है.

CBSE

सीबीएसई (CBSE) की स्पोकन पर्सन रमा शर्मा ने बताया कि इस नए सिस्टम को भी छात्र डिजिलॉकर के जरिए ही एक्सेस कर सकेंगे. परन्तु ऐसे छात्र जो डिजिलॉकर का पासवर्ड या अपना मोबाइल नंबर भूल गए हैं या अन्य कारण से डिजिलॉकर नहीं खोल पा रहे तो उनके लिए यह तकनीक काफी मददगार होगी. इसके साथ ही वह विदेशी छात्र, जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, इस सिस्टम के जरिए वे भी आसानी से कहीं भी अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे.

उन्होंने बताया कि यह एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है, जिसमें फेस को पहचानने के बाद डेटाबेस में पहले से ही संग्रहीत छात्रों का पूरा विवरण जैसे फोटो इत्यादि मैच करने के बाद अपने मार्कशीट व सर्टिफिकेट (CBSE Board) उन्हें मिल जाएंगे. अतः इन डॉक्यूमेंट्स को स्टूडेंट्स कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं. यह एप्लिकेशन अब ‘परीक्षा मंजुषा’ और डिजिलॉकर digilocker.gov.in/cbse-certificate.html पर उपलब्ध है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!