65 वर्षीय बुजुर्ग ने खोली प्रशासन की पोल, शहर की समस्यायों को लेकर 15 फुट ऊंचे स्वागत द्वार पर चढ़ा

जींद | शहर की समस्यायों को लेकर प्रशासन की अनदेखी से नाराज़ एक बुजुर्ग ने ऐसा कदम उठाया कि हर कोई हैरान रह गया. 65 वर्षीय सतीश भारद्वाज निवासी डिफेंस कॉलोनी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने बने 15 फीट ऊंचे स्वागत द्वार पर चढ़ गया. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, सिविल लाइन थाना प्रभारी डा. सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को आश्वासन देकर नीचे उतारा. इसके बाद पुलिस बुजुर्ग को अपने साथ ले गई.

Panipat Unique Case

बता दें कि शहरों में ओवरफ्लो सीवरेज, अतिक्रमण, बेसहारा पशुओं,टूटी सड़कें जैसे अनगिनत समस्याओं का समाधान नहीं होने के चलते हर कोई परेशान हैं. लोग इन समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मिलते हैं लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती है. ऐसे में इन समस्याओं पर अधिकारियों का ध्यान दिलाने के लिए इस 65 वर्षीय बुजुर्ग ने स्वागत द्वार को ही अपना मंच बना लिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगा.

जैसे ही बुजुर्ग स्वागत द्वार पर चढ़ कर नारेबाजी करने लगा तो वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी. ऐसे में प्रशासन को सूचना मिली तो सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील कुमार अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और समझा बुझाकर बड़ी मुश्किल से बुजुर्ग को नीचे उतारा. बुजुर्ग ने कहा कि शहर में समस्याओं का अंबार लगा पड़ा है लेकिन समाधान करने वाला कोई नहीं है.

ऐसे में बुजुर्ग सतीश भारद्वाज ने अपनी शिकायतें एक कागज पर लिखकर पुलिस को सौंप दी. बुजुर्ग द्वारा दी गई शिकायतों में प्रमुख रूप से जाट धर्मशाला के सामने टूटी सड़कें, गोहाना रोड पर स्कीम नंबर 5 के पास रेहड़ी-फड़ी वालों का जमावड़ा, पूनिया अस्पताल से जाट धर्मशाला तक गंदगी से अटे पड़े नाले, सामुदायिक केंद्र के सामने व शहीद स्मारक के पीछे ओवरफ्लो सीवर व गंदगी के ढेर, एसपी कोठी से रानी तालाब तक सीवर मेन हॉल के गड्ढे आदि है. प्रशासन ने बुजुर्ग को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी बातों पर विचार किया जाएगा और शहर को इन समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!