यात्रीगण ध्यान दें! जींद बस स्टैंड हो रहा है शिफ्ट, जानिए नए बस अड्डे पर किन रूटों की मिलेंगी बसें

जींद | रोहतक, दिल्ली, जयपुर, गुरुग्राम की बसें अब पिंडारा के पास नए बस अड्डे पर मिलना शुरू हो गई है. और इसी के साथ अब हर रोज दो बूथों को बस अड्डे पर शिफ्ट किया जा रहा है. हालांकि यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए फिलहाल दोनों बस अड्डे से बस से होकर गुजरेगी. वही जिंद शहर में 5 सिटी बसें चलाई जाने की योजना भी है.

fotojet 7

जिसके तहत बसें रेलवे स्टेशन से चलेगी और पटियाला चौक, एसडी स्कूल, पुराना बस अड्डा से नए बस अड्डे पर यात्रियों को लेकर आएगी. इस दौरान यात्रियों से ₹20 किराया लिया जाएगा वही बस अड्डे महाप्रबंधक की ओर से ताजा जानकारी के मुताबिक 31 मार्च तक जिंद का नया बस स्टैंड शिफ्ट हो जाएगा.

यह है शहर का नया रूट प्लान

  1. जींद से हिसार बरवाला रूट को जाने वाली बसें सफीदों रोड, सफीदों गेट, पुरानी सब्जी मंडी, पटियाला चौक, ईक्कस से होते हुए अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचेगी. वापसी के वक्त ये बसें पटियाला चौक, पुरानी सब्जी मंडी, सफीदों गेट, परशुराम चौक, नए बाईपास पिंडारा पुल के नीचे से होते हुए नए बस अड्डे पहुंचेगी.
  2.  नए बस स्टैंड से रोहतक, दिल्ली, गुरुग्राम की ओर जाने वाली बसें सफीदों रोड फ्लाईओवर के नीचे से पिंडारा की तरफ वापस आकर पिंडारा पुल के नीचे से होते हुए नए बस अड्डे पहुँचेगी.
  3. कैथल, असंध व करनाल रूट वाली बसें नए बस स्टैंड से सफीदों रोड, सफीदों गेट, पुरानी सब्जी मंडी, पटियाला चौक से कंडेला से होते हुए गंतव्य पर पहुंचेगी. वापसी के वक्त पटियाला चौक, पुरानी सब्जी मंडी, सफीदों गेट, परशुराम चौक, नए बाईपास व पिंडारा पुल के नीचे से नए बस अड्डे आएगी.
  4.  नरवाना रूट वाली बसें नए बस अड्डे से सफीदों रोड, सफीदों गेट, पुरानी सब्जी मंडी, पटियाला चौक से नरवाना की ओर जाएगी. वापसी की बात इसी रूट से यह बसें नहीं बस अड्डे पहुँचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!