जींद में अरविंद केजरीवाल ने फेंका चुनावी पासा, लोगों को लुभाने के लिए कही ये बातें

जींद | आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा का दिल माने जाने वाले जींद में रोड शो तिरंगा यात्रा के बहाने चुनावी नारे लगाए. उन्होंने खुद को हरियाणा का बेटा बताकर यहां की जनता से भावनात्मक रिश्ता जोड़ने की कोशिश की. जींद के विकास को लेकर यह भी कहा गया कि यहां की सड़कें टूटी हुई हैं. किसी भी दल की सरकार ने विकास नहीं किया है. हम सब को मिलकर तिरंगे की लाज रखनी है.

bhagwant Man

हरियाणा मेरी जन्मभूमि: केजरीवाल

हरियाणा मेरी जन्मभूमि है और दिल्ली मेरी कर्मभूमि है. यहां मौजूद लोगों में कोई मेरा मामा है तो कोई मामी, कुछ मेरे चचेरे भाई हैं और कुछ दूर के रिश्तेदार हैं. चुनावी पासा फेंकते हुए उन्होंने कहा कि एक मौका दीजिए. आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे, अच्छे स्कूल बनवाएंगे. गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूलों में जाते हैं. सरकारी स्कूल सुधरेंगे, निजी स्कूल भी अवैध तरीके से फीस बढ़ाते हैं, उन्हें भी सुधारा जाएगा.

अरविंद ने बदली राजनीति की धारा: भगवंत मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि यह खुशी की बात है कि अरविंद केजरीवाल हरियाणा की धरती से पैदा हुए हैं. एक ऐसा शख्स जिसने पूरे देश की राजनीति की दशा और दिशा बदल दी है. इसके लिए हरियाणा के लोगों को बधाई. जींद मेरे लिए कोई नया इलाका नहीं है, जींद रियासत की राजधानी थी पास में संगरूर है. जींद में हमारे रिश्तेदार और दोस्त हैं. जींद आकर मुझे घर जैसा महसूस हुआ.

ये लोग रहे मौजूद

रोड शो में रथ पर सवार आप प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सुशील गुप्ता, प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर, महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रजनीश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मंत्री निर्मल सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी चित्रा सरवारा, जिला प्रधान वजीर ढांडा, साक्षी बंसल मौजूद रहीं. कुंदन सिनेमा से शुरू होकर एसडी स्कूल तक चले रोड शो के कारण शहर में जाम लग गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!