नाबालिग को दिया शादी का झांसा, गोरखपुर से हरियाणा ले गया युवक, फ़ेसबुक पर हुई थी दोस्ती

जींद | हरियाणा से एक युवक द्वारा किशोरी को अगवा करने का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. युवक ने शाहपुर क्षेत्र में रहने वाली किशोरी का शादी करने के लिए अपहरण कर लिया. जब परिवार के लोगों ने किशोरी की खोज की तो उन्हें किशोरी का कहीं भी पता नही चला. इसके बाद परिवार के लोगों ने जिस दुकान पर किशोरी काम करती थी उसके मालिक पर आरोप लगाते हुए अपहरण का केस दर्ज करा दिया. सर्विलांस की सहायता से पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया. अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

Facebook Love

मोहल्ले की दुकान पर काम करती थी किशोरी

शाहपुर क्षेत्र की रहने वाली यह किशोरी मोहल्ले की एक दुकान पर काम करती थी. 31 अगस्‍त 2020 को सुबह के वक्त वह घर से दुकान जाने के लिए निकली लेकिन, देर रात तक घर वापस नहीं लौटी. परिवारजनों ने मोबाइल पर कॉल किये परन्तु, मोबाइल बंद होने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस की खोजबीन के बाद भी किशोरी पता नही चला. फिर परिवारजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए दुकान मालिक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया. जब पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ की तो उसने किशोरी के बारे में जानकारी होने की बात कुबूल ली.

लोकेशन ट्रैक करके की गई किशोरी की खोज

पुलिस ने सर्विलांस की सहायता से छानबीन की तो किशोरी की लोकेशन का पता चल गया. किशोरी की लोकेशन हरियाणा के जींद जिला में मिली. ASP के निर्देश पर हरियाणा पहुंची पुलिस टीम ने किशोरी को बरामद कर लिया और अगवा करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. अगवा करने वाले युवक की पहचान जींद जिले के लेवा उलहपानागुरा निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला कि आरोपित पेट्रोल पंप पर काम करता है.

फ़ेसबुक पर हुई दोस्ती

युवक ने फेसबुक पर किशोरी के साथ दोस्ती की थी. दोस्ती होने के कुछ समय बाद जब किशोरी से अच्छी जान पहचान हो गयी तो युवक ने उसका फोन नम्बर ले लिया. उसके बाद दोनो की फोन पर बात होने लगी.

शादी का दिया झांसा

युवक ने किशोरी को शादी करने का झांसा दिया और फिर उसे गोरखपुर से लेकर चला गया. लेकिन वह किशोरी से शादी करने में सफल नहीं हो पाई क्योंकि किशोरी के आधार कार्ड में उम्र 18 वर्ष से कम थी. CO गोरखनाथ रत्‍नेश सिंह ने बताया है कि किशोरी को सुरक्षित घर भेज दिया गया है. आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!