हरियाणा ऑटो रिक्शा यूनियन ने जारी की नई किराया लिस्ट, अब इतना लगेगा शुल्क

जींद | हरियाणा ऑटो रिक्शा यूनियन (Haryana Auto Rickshaw Union) की ओर से किराए को लेकर नई सूची जारी की गई है. अब नए नियम के मुताबिक, शहर में किराया छोटी दूरी के लिए 10 रुपये और लंबी दूरी के लिए 20 रुपये होगा. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक किराया 30 रुपये तय किया गया है. जींद शहर में यहां करीब 3,500 ऑटो और करीब ढाई हजार ई- रिक्शा हैं, जिनमें दिनभर हजारों यात्री सफर करते हैं.

AUTO

20 रुपये प्रतिदिन तय किया गया था किराया

बता दें कि पहले ऑटो चालकों ने मात्र 20 रुपये प्रतिदिन किराया तय किया था. ऐसे में छोटी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी मात्र 20 रुपये किराया देना पड़ा. रात में ऑटो चालक मनमाना किराया वसूलते थे. ऐसे में मनमाना किराया वसूलने वाले ऑटो चालकों की मनमानी पर रोक लगेगी.

जींद में रात के समय चलने वाले ऑटो चालकों के लिए विशेष पास जारी किए जाएंगे. नए बस स्टैंड से एसडी स्कूल तक 10 रुपए और उससे आगे जाने के लिए 20 रुपए किराया तय किया गया है. इसी तरह रेलवे स्टेशन से एसडी स्कूल तक जाने का किराया 10 रुपये और उससे आगे 20 रुपये होगा.

दूरी के हिसाब से किराया किया निर्धारित

हरियाणा ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष विजय दलाल ने कहा कि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का किराया 30 रुपये होगा. जल्द ही, प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित रूप से निर्धारित किराया के बारे में अवगत करा दिया जाएगा. हरियाणा ऑटो रिक्शा यूनियन ने बैठक कर अलग- अलग दूरी के हिसाब से किराया 10, 20 और 30 रुपये तय किया है. यदि कोई ऑटो या ई- रिक्शा चालक यात्री से ‘अधिक किराया’ वसूलता है, तो इसकी शिकायत करने के लिए दो स्टैंड प्रभारी जगत सिंह पूनिया और सुखबीर उर्फ पप्पू को नियुक्त किया गया है.

ऑटो और ई- रिक्शा पर लग रही यूनिक आईडी

फिलहाल, ऑटो और ई- रिक्शा को भी यूनिक आईडी नंबर जारी किए जा रहे हैं. ऐसे में अगर कोई यात्री गलती से ऑटो या ई- रिक्शा में अपना सामान भूल जाता है या निर्धारित किराए से ज्यादा किराया लेता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यूनिक नंबर जारी होने के बाद पुलिस किसी भी अपराध की स्थिति में या जरूरत पड़ने पर संबंधित ऑटो रिक्शा को ट्रैक कर सकेगी.

पुलिस अभियान चलाकर ऑटो के सभी कागजातों की जांच कर यूनिक आईडी नंबर जारी कर रही है, जो ऑटो रिक्शा पर लिखे जा रहे हैं. इसके बाद, ऑटो चालकों का यह यूनिक नंबर डायल 112 से जुड़ जाएगा और कोई भी अपराध होते ही पुलिस तुरंत संबंधित ऑटो तक पहुंच जाएगी. पुलिस पुराने बस अड्डे पर ऑटो रिक्शा चालकों को बुलाकर उनके दस्तावेजों की जांच कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!