शहर पढ़ने आने वाली छात्राओं को फिर मिलेगी यह सुविधा, कोरोना काल में हो गई थी बंद

जींद | गांवों से शहर स्कूल- कालेज पढ़ने आने वाली छात्राओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए जींद रोड़वेज डिपो पिंक बसों का संचालन फिर से शुरू करने जा रहा है. बता दें कि मार्च 2020 में जींद रोड़वेज डिपो के बेड़े में 5 पिंक बसें शामिल हुई थीं लेकिन मार्च के अंत में कोरोना महामारी का विकराल रूप देखने को मिला था और स्कूल- कालेजों को बंद कर दिया गया था.

Pink Bus

महामारी के उस दौर में इन पिंक बसों को सरकार ने एंबुलेंस में तब्दील करने का आदेश जारी किया था. हालांकि बाद में स्थिति सामान्य होने पर इन पिंक बसों को विभिन्न रूटों पर चलाया जा रहा था लेकिन स्पेशल के नाम पर मिलने वाली इस सुविधा से छात्राएं महरूम थी.

ऐसे में सरकार ने दोबारा से इन पिंक बसों को स्पेशल छात्राओं के लिए चलाने के आदेश रोड़वेज विभाग को दिए हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने आने वाली जिलें की लगभग 3 हजार छात्राओं को पिंक बस की सुविधा उपलब्ध होगी.

छात्राओं को फिर मिलेगी सुविधा

जींद डिपो के महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि पिंक बसों की सर्विस फिर से छात्राओं के लिए शुरू की जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से शहर पढ़ने आने वाली छात्राओं को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े. रोड़वेज विभाग का प्रयास है कि छात्राओं को सफर के दौरान अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!