हरियाणा के जींद जिले को 257 लाख रूपए की सौगात, BJP विधायक ने किया इन परियोजनाओं का शुभारंभ

जींद | हरियाणा का ह्रदय कहे जाने वाले जींद जिले को प्रदेश की मनोहर सरकार ने 257 लाख रूपए की तीन परियोजनाओं की सौगात दी है. इनमें अर्बन एस्टेट स्थित जिला शापिंग सेंटर में 182.53 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क और डीआरडीए के सामने हुड्डा मार्केट में 65.16 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क एवं पार्किंग शामिल है.

Smart Sadak Road

इसके अलावा, गोहाना रोड़ स्थित स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज गोहाना रोड़ से एचएसवीपी सीवरेज डिस्पोजल वाटर चैंबर का 10.10 लाख रूपए की लागत से निर्माण कार्य होगा. बता दे इसके एक तरफ वाटर चैंबर और एक तरफ नाले का भी निर्माण होगा. जींद से बीजेपी विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा ने इन परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि इनके निर्माण से सेक्टर में रहने वाले लोगों और दुकानदारों को काफी राहत मिलेगी.

इस अवसर पर बीजेपी विधायक ने कहा कि शहर में पुरानी अनाज मंडी चक्कर रोड़ पर करीब 80 लाख रूपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. वहीं, जींद शहर की विभिन्न कालोनियों में पुरानी व क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइनों को ठीक करने के साथ- साथ नई सीवरेज लाइनें बिछाने का भी काम होगा, जिसपर 8.21 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.

डॉ कृष्ण मिड्ढा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. काम में गड़बड़ी मिलने पर सख्ती से निपटा जाएगा. इसके अलावा, तय समय- सीमा में विकास कार्य पूरा होने चाहिए. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धनराशि का अभाव नहीं है. चुनाव के समय जनता से जो वादे किए गए थे, उन सभी को पूरा किया जा रहा है. इसके अलावा, प्रदेश सरकार द्वारा की गई सभी घोषणाओं को भी पूरा किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!