Sawan Somvar: सावन के दूसरे सोमवार पर बन रहे 4 शुभ संयोग, इस तरह करें पूजा

ज्योतिष, Sawan Somvar | सावन के महीने की शुरुआत काफी दिन पहले ही हो चुकी है. आज सावन के महीने का दूसरा सोमवार है और आज सोमवती अमावस्या भी है. सावन का महीना भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए काफी पवित्र माना जाता है. अबकी बार सावन का महीना भी एक महीने का ना होकर पूरे 2 महीने का होने वाला है. इस वजह से इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है.

Belpatra Shiv

सावन के सोमवार पर श्रद्धालु व्रत रखते हैं और शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं. अबकी बार सावन का दूसरा सोमवार काफी खास होने वाला है क्योंकि सावन के दूसरे सोमवार पर हरियाली अमावस्या भी है. इसी वजह से एक खास संयोग बन रहा है.

आज है सावन का दूसरा सोमवार

इस दिन यदि विधि विधान तरीके से भगवान शिव की पूजा की जाए तो आपको विशेष कृपा प्राप्त होती है. आज हम आपको बताएंगे कि आपको किस प्रकार भगवान भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए. अबकी बार सावन के दूसरे सोमवार पर चार शुभ संयोग बन रहे हैं. इसी दिन सावन की हरियाली अमावस्या और सोमवती अमावस्या भी है. इसके अलावा, रुद्राभिषेक के लिए शिववास और पुनर्वसु नक्षत्र भी है.

इस प्रकार करें भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न

इस दिन स्नान और दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. 17 जुलाई यानी कि आज सोमवती अमावस्या है. इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.बिना शिववास के रुद्राभिषेक नहीं करना चाहिए और सावन के दूसरे सोमवार पर रुद्राभिषेक के लिए शिववास भी है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन सूर्य उदय से लेकर रात्रि तक शिववास है. ऐसे में आप दिन में किसी भी शुभ समय में रुद्राभिषेक कर सकते हैं.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!