Baba Vanga Predictions: पहले ही साल 2023 को लेकर बाबा वेंगा ने कर दी थी कई भविष्यवाणियां, जानिये कौन है बाबा वेंगा

ज्योतिष, Baba Vanga Predictions 2023 | आप सभी लोगों ने बाबा वेंगा का नाम तो सुना ही होगा. बाबा वेंगा दुनिया की मशहूर भविष्य वक्ताओं में से एक मानी जाती थी. बुल्गारिया की रहने वाली बाबा वेंगा आंखों से देख नहीं सकती थी, 12 साल की उम्र में ही इनकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी. बता दे कि बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 में स्ट्रमीका उत्तर मेसोडोनिया में हुआ था. 11 अगस्त 1996 में इनकी मौत भी हो गई थी. भले ही बाबा वेंगा आंखों से नहीं देख सकती हो परंतु उन्हें भविष्य में क्या होने वाला है इस बारे में अवश्य ही पता लग जाता था.

Baba Vanga

बता दें कि अपनी मौत से पहले ही बाबा वेंगा की तरफ से साल 5079 तक की भविष्यवाणी की गई थी. बाबा वेंगा ने साल 2023 के बारे में भी कुछ भविष्यवाणियां की थी.जिनमें से कुछ तो अभी तक सच साबित हो चुकी है और कुछ सच होने वाली है. अगर यह सारी भविष्यवाणी सच होती है, तो पूरी दुनिया में ही हाहाकार मत सकता है.

साल 2023 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां

  • बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2023 में तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है. इस दौरान परमाणु हमला भी हो सकता है, जिस वजह से पूरी दुनिया में तबाही मच सकती है.
  • बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2023 में एक बड़ी खबर यह घटना भी घट सकती है जिसकी वजह से पृथ्वी की कक्षा में परिवर्तन देखने को मिलेगा. इस घटना का पर्यावरण पर भी काफी प्रभाव देखने को मिलेगा. जिसके कारण धरती को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
  • बाबा वेंगा की तरफ से साल 2023 में कई अजीबोगरीब वैज्ञानिक आविष्कार को लेकर भी दावे किए गए थे. इस साल देश कई प्रकार के जैविक हथियारों की खोज कर सकता है, इसके प्रयोग के परिणाम स्वरुप भारी संख्या में लोगों की मौत भी हो सकती है.
  • साल 2023 में एक बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र में विस्फोट की भी भविष्यवाणी की गई है, इसकी वजह से पूरे एशिया में जहरीले बादल छा सकते हैं. वहीं, बाबा वेंगा की तरफ से साल में एक शक्तिशाली सौर तूफान को लेकर भी भविष्यवाणी की गई थी जो 2023 में पृथ्वी की जलवायु को बुरी तरह प्रभावित करता हुआ दिखाई देगा.
  • बाबा वेंगा ने 2023 को अंधकारमय और त्रासदी वाला साल बताया था. इस साल भारत में बेमौसम बरसात होगी और कई हिस्सों में भयंकर तूफान भी देखने को मिलेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!