हरियाणा के किसान ने कोरोना काल में शुरू किया बकरियों का बिजनेस, अब कमा रहे 7 लाख रुपए हर महिना

सिरसा | हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली के महाग्राम गंगा में एक प्रगतिशील किसान ने 20 एकड़ की खेती के साथ बीटल बकरी पालन करते हुए लाखों रुपए की इनकम शुरू की है. बिटल पालन के साथ नस्ल सुधार भी कर रहे हैं और हर साल 7 लाख रुपए कमा रहे हैं. उनकी इस इनकम से पूरे परिवार में खुशी छाई हूई है. प्रगतिशील किसान बलदेव सिंह ने बताया कि पिता अमृतसर साहिब पंजाब में जाते रहते थे और वहां पर अमृतसरी बकरियां देखते रहे.

Goat Farming

इसके चलते कोरोना काल में 10 बीटल से बकरी पालन शुरू किया. सिर्फ 2 साल बाद हमने 7 लाख की बकरियां बेची थी. इसके साथ ही, उनके पास 20 बकरियां हो गई. अब हर साल 7 लाख रुपए कमा रहे हैं. इस काम को आप खेती के साथ साथ भी कर सकते हैं.

खेती के साथ कर सकते हैं बकरियों की देखभाल

दूसरे पशुओं से बकरियों की देखभाल भी बहुत कम है हम खेती के साथ कर सकते हैं और अच्छा लाभ ले सकते हैं. बीटल को रोजाना के चारा में पिसी हुई मक्की, चन्ना छिलका, गेहूं, सरसों खल व सर्दियों में बाजरी एड करके खिलाते हैं, जिससे उनकी ग्रोथ अच्छी होती है और पूरी हाइट बनती है. इसके अलावा, इस डाइट से बकरियां काफी तंदरुस्त व हष्टपुष्ट भी दिखाई देती हैं.

गब्बर किंग कोंग के बच्चे से सुधार रहे नस्ल

प्रगतिशील किसान बलदेव सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र निवासी हवीम खान के पास गब्बर किंग कोंग नाम प्रसिद्ध नस्ली बकरा था जो मेले में साढ़े 4 लाख में बिका था, उसका बच्चा वे लाए हैं, जिससे वह अपनी ब्रीड तैयार कर रहे हैं. इसने दो बार पंजाब के फेमस फुल्ले वाला मेले में दूसरा स्थान हासिल कर इनाम जीता है. इस नस्ल का 2 महीने का बच्चा भी 25 हजार रुपए में बिक जाता है. इसकी खूब मांग भी है. अब उनके पास 20 बकरियां और उनके बच्चों सहित 40 बीटल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!