Lunar Eclipse 2021: चंद्र ग्रहण के बाद इन चीजों का करे दान, घर आएगी सुख- शांति व लक्ष्मी

ज्योतिष डेस्क | देश में आज साल का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2021) लगेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण में किए गए कार्य का विशेष फल होता है. इसलिए हर ग्रहण के बाद सभी को दान अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन की परेशानियां कम होती है.

chandra grahan

चंद्र ग्रहण के समय इन चीजों का करे दान

  1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण के दिन सफेद वस्तुओं का दान करना अच्छा होता है क्योंकि चांद का रंग भी सफेद ही होता है, सफेद वस्तुओं का दान करने से चंद्र ग्रहण के दोष दूर होते हैं.
  2. चंद्र ग्रहण के दिन चावल का दान अवश्य करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि अगर इस दिन चावल का दान किया जाता है तो घर में धनधान्य की कभी कमी नहीं होती.
  3. इसके अलावा, दूध का दान करना भी शुभ होता है. चंद्र ग्रहण के बाद दूध और दही का दान करने से माता लक्ष्मी और नारायण भगवान की कृपा होती है.
  4. चंद्र ग्रहण में चांदी का दान भी शुभ होता है, चांदी के सिक्के बर्तन और आभूषण का दान करे.
  5. चंद्र ग्रहण के बाद शक्कर का दान करने पर व्यक्ति नकारात्मक प्रभावों से दूर रहता है.
  6. अधिकतर देखा गया है कि ग्रहण के बाद तिल का दान किया जाता है. तिल का दान करने से संपत्ति विवादों से छुटकारा मिल जाता है. अगर व्यक्ति के जीवन में परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हो, तो उन्हें ग्रहण के बाद अवश्य तिल का दान करना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!