Vastu Tips: माता सरस्वती का बना रहेगा आशीर्वाद, बसंत पंचमी पर घर लाएं ये चीजें

ज्योतिष, Vastu Tips | हिंदु धर्म में बसंत पंचमी पर्व का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा करने से सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है. साथ ही, व्यक्ति की जिंदगी में खुशियां छाई रहती है. साल 2023 में बसंत पंचमी पर्व को माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि अर्थात 26 जनवरी 2023 गुरुवार के दिन मनाई जाएगी.

maa saraswati

इस विशेष दिन पर पूजा- पाठ के साथ- साथ खरीदारी का भी विशेष महत्व है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ महत्वपूर्ण वस्तुओं के विषय में बताया गया है, जिन्हें बसंत पंचमी पर्व के दिन खरीदने से विशेष लाभ मिलता है और दुखों से मुक्ति मिलती है.

इन चीजों की करें खरीदारी

  • शास्त्रों में बताया गया है कि बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की विशेष पूजा की जानी चाहिए. इस दिन देवी सरस्वती की नई तस्वीर या प्रतिमा घर लेकर आएं और ईशान कोन में स्थापित करें. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ती है. साथ ही, इससे कई प्रकार के दोष भी दूर हो जाते हैं.
  • इस विशेष दिन पर संगीत अथवा कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को छोटा वाद्य यंत्र जैसे बांसुरी, मंजीरा, तुम्बी इत्यादि को घर लेकर आना चाहिए और सर्वप्रथम इन्हें मां सरस्वती के चरणों में अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से संगीत क्षेत्र से जुड़े लोगों को करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी और रचनात्मक क्रियाओं में पूर्ण सिद्धि प्राप्त होती है. जो लोग संगीत सीखना चाहते हैं उनके लिए इस दिन से शुरुआत करना सबसे फलदाई माना जाता है.
  • बसंत पंचमी पर्व के दिन घर पर मोरपंखी पौधा अवश्य लाएं और इसे पूर्व दिशा में रख दें. इस पौधे को मुख्य द्वार पर भी लगाया जा सकता है. मोरपंखी पौधा मां सरस्वती का प्रिय है और इसे विद्या का पौधा भी कहा जाता हैं. ऐसे में माना जाता है कि इस पौधे को घर पर लगाने से मां सरस्वती का आशीर्वाद सदा परिवार पर बना रहता है.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन ही भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह का तिलक हुआ था इसलिए इस विशेष दिन पर विवाह संबंधित सामग्री लाने से विशेष लाभ मिलता है और ऐसा करने से सौभाग्य में भी वृद्धि होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!