23 जनवरी को उदय होंगे बुध ग्रह, इन राशि के जातकों को मिलेगा परेशानियों से छुटकारा

ज्योतिष | सौरमंडल में बुध ग्रह को सबसे छोटा ग्रह माना जाता है. बुध ग्रह को सौरमंडल का राजकुमार भी कहा जाता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 31 दिसंबर 2022 को बुध धनु राशि में वक्री हुए थे. उसके बाद, इसी साल 2 जनवरी 2023 को यह अस्त हो गए थे. इसी वजह से कुछ राशि के जातकों को अपने नियमित कामों को करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 23 जनवरी 2023 को बुध ग्रह फिर से उदय होने वाले हैं. इसके बाद, सभी राशि के जातकों को नियमित जिंदगी में आ रही परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं राशियों के बारे में जानकारी देंगे.

Jyotish Rashi Grah

23 जनवरी से इन राशि के जातकों के शुरू होंगे अच्छे दिन

मेष राशि: इस खगोलीय घटना से मेष राशि के लिए आगे बढ़ने के नए रास्ते खुलेंगे. धीरे-धीरे व्यापार और करियर में भी ग्रोथ होने लगेगी. लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे. आपको सही प्लानिंग के साथ आगे बढ़ना होगा.

कर्क राशि: बुध ग्रह का उदय होना, इस राशि के जातकों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा. बेरोजगार युवाओं को अच्छी खबर मिलेगी, विदेश जाने के योग बन रहे हैं. यदि आपका काफी समय से कोई कोर्ट केस चल रहा है तो उसमें भी फैसले आपके पक्ष में आएंगे. वकालत से जुड़े लोगों के लिए मौजूदा समय काफी बढ़िया है.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए मौजूदा समय काफी अच्छा रहने वाला है. स्टॉक मार्केट में निवेश करके आप अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए भी समय काफी बढ़िया है. आपके व्यापार में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की दिखाई देगी. आपके द्वारा किए गए प्रयासों को सराहना मिलेगी.

तुला राशि: इस राशि के जो भी जातक आईटी सेक्टर और बिजनेस से जुड़े हुए हैं, उन्हें बुध के गोचर से काफी लाभ मिलने वाला है. ऑनलाइन काम करने वालों के लिए भी मौजूदा समय काफी बढ़िया रहने वाला है. आपकी इनकम के सोर्स बढ़ने वाले हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!