Diwali Special: 2000 साल में पहली बार बन रहा है ऐसा दुर्लभ संयोग, इन जातकों की बढ़ने वाली है संपत्ति

ज्योतिष, Diwali Special | 24 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. बता दें कि इस दिन शाम 5:30 बजे के बाद अमावस्या शुरू होगी. अबकी बार दिवाली के पर्व पर बुध, गुरु, शुक्र और शनि का दुर्लभ संयोग बनने वाला है. जिस वजह से अबकी बार दीपावली का अलग ही विशेष महत्व है. मां लक्ष्मी की पूजा चित्रा नक्षत्र में की जाती है, इसके स्वामी मंगल होते हैं. इसी वजह से प्रॉपर्टी और इलेक्ट्रॉनिक कारोबार में तेजी आने के योग भी बनते हैं. वहीं, बुध ग्रह को व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है. जिन भी जातकों की कुंडली में यह उच्च स्थान पर होता है. उन लोगों को बिजनेस में काफी फायदा मिलता है.

Jyotish Rashi Grah

अबकी बार दीपावली पर बन रहा है यह दुर्लभ संयोग

बृहस्पति और शुक्र के कारण खरीदारी व सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. शनि के प्रभाव से खरीद-बिक्री का फायदा लंबे समय तक मिलता रहता है. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य प्रफुल भट्ट के अनुसार, अबकी बार दिवाली पर यह चारों ग्रह अर्थात बुध, गुरु, शुक्र और शनि खुद की राशियों में विराजमान रहेंगे. इस वजह से इन ग्रहों का एक विशेष संयोग बन रहा है, जो समृद्धि बढ़ाने की ओर संकेत कर रहा है.

ये चार ग्रह रहेंगे खुद की राशि में विराजमान

सितारों की ऐसी स्थिति 2000 सालों से दिखाई नहीं दी है. बुध से आगे वाली राशि में सूर्य-शुक्र होने से आर्थिक उन्नति के भी योग बन रहे हैं. वही गुरु और बुध ग्रह अपनी राशियों में आमने- सामने रहेंगे जिस वजह से विशेष धन योग के लाभ बन रहे हैं. दीपावली पर बुध ग्रह का अपनी राशि में होना काफी शुभ माना जा रहा है. इससे देश की अर्थव्यवस्था में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!