Dhanteras Special: अबकी बार 2 दिन रहेगी धनतेरस, यह रहेगा खरीदारी का शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली, Dhanteras Special | धनतेरस से 5 दिनों का दीपोत्सव पर्व शुरू होने जा रहा है. 22 अक्टूबर को देश में धनतेरस की रौनक दिखाई देगी. बता दें कि धनतेरस शाम 6:00 बजे से शुरू होगी जो 23 की शाम 6:00 बजे तक रहेगी. इस वजह से अबकी बार 22 और 23 दोनों को ही धनतेरस मनाई जाएगी. 22 अक्टूबर शाम में धन्वंतरी पूजा और यम दीपदान के लिए एक- एक मुहूर्त रहेंगे और खरीदारी के लिए पूरा ही दिन शुभ है. धनतेरस के दिन त्रिपुष्कर योग बन रहा है. मान्यता है कि, इस योग में किए गए कामों का 3 गुना फल मिलता है. 23 को पूरे दिन स्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. इस दौरान आप खरीदारी निवेश और नई शुरुआत कर सकते हैं.

dhanteras

धनतेरस की पौराणिक कथा

धनतेरस पर सोना, चांदी और बर्तन खरीदने की परंपरा भी है. इस दिन शाम को प्रदोष काल में भगवान धनवंतरी के साथ कुबेर और महालक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. इसके साथ ही अकाल मृत्यु से बचने और अच्छी सेहत की कामना से घर के बाहर यमराज के लिए दक्षिण दिशा में एक बत्ती का दीपक जलाया जाता है. आमतौर पर लोग धनतेरस को पैसों से जोड़कर देखते हैं परंतु यह आरोग्य नाम के धन का पर्व है. पूरे साल अच्छी सेहत के लिए इस दिन आयुर्वेद के जनक धनवंतरी की पूजा की जाती है.

इस दिन भगवान धन्वंतरि की होती है पूजा

विष्णु पुराण के अनुसार, निरोगी काया को ही सबसे बड़ा धन माना गया है. जब सेहत ही सही ना हो तो पैसों का सुख महसूस नहीं किया जा सकता इसलिए धन्वंतरी पूजा की शुरुआत की गई थी. पौराणिक कथा के अनुसार, समुंद्र मंथन के दौरान शरद पूर्णिमा को चंद्रमा कार्तिक महीने की 12वीं तिथि को कामधेनु गाय और अगले दिन त्रयोदशी पर धनवंतरी हाथ में सोने का कलश लेकर प्रकट हुए थे, जिसमें अमृत भरा हुआ था. वहीं, उनके दूसरे हाथ में औषधियां  थी और उन्होंने संसार को अमृत और आयुर्वेद का ज्ञान दिया. इसी वजह से इस दिन आयुर्वेद के देवता धनवंतरी की पूजा की जाती है. पुराणों में भी इन्हें भगवान विष्णु का अंशावतार माना जाता है.

बता दें कि धनवंतरी के हाथों में सोने का कलश था इसलिए इस दिन बर्तन और सोना खरीदने की परंपरा शुरू हुई थी. बाद में इस परंपरा में आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए चांदी और अन्य धातुओं की खरीदारी भी होने लगी. तब से लेकर अब तक इस दिन सुख समृद्धि की कामना के लिए सोने चांदी के सिक्के बर्तन आदि चीजें खरीदी जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!