हरियाणा में बनेंगे 17 नए रेलवे स्टेशन, यहां पढ़ें सरकार के A और B प्लान की डिटेल्स

चंडीगढ़ | साल 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में भाजपा सरकार सक्रिय हो गई है. इसके लिए राज्य में रेल संपर्क का विस्तार किया जा रहा है. वहीं, प्लान ए और बी तैयार किया गया है. इन दो योजनाओं के तहत राज्य में 17 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके साथ ही 126 किमी की नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी जिसका सीधा फायदा राज्य के 5 जिलों के लोगों को मिलेगा. इसका राज्य के पर्यटन उद्योग पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ेगा.

Railway Station

प्लान A में कनेक्टिविटी लाइन

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के प्लान-ए में पांच नए रेलवे स्टेशनों (बुलावत, चांडाला डांगावास, पचगांव, मानेसर और न्यू पाटली) के साथ 30 किमी की लंबाई शामिल है. इसमें पाटली और सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) में रेलवे नेटवर्क के लिए 11.4 किमी कनेक्टिविटी लाइन और न्यू टौरू में डीएफसी नेटवर्क के लिए 4.8 किमी कनेक्टिविटी लाइन शामिल है.

प्लान B में 12 नए रेलवे स्टेशन

प्लान-बी में 12 नए रेलवे स्टेशनों और तीन इंटरचेंज बिंदुओं (न्यू पृथला, असौदह और न्यू हरसाना कलां) पर रेलवे नेटवर्क के साथ 96 किलोमीटर मार्ग की लंबाई और डीएफसी नेटवर्क के लिए 6.28 किलोमीटर की कनेक्टिविटी लाइनें शामिल हैं.

भूमि अधिग्रहण पर काम शुरू

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (HORC) परियोजना के तहत पलवल को सोनीपत से जोड़ने वाली नई रेल परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने का काम शुरू हो गया है. मुख्य सचिव की ओर से पांच जिलों पलवल, नूंह, गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत के डीसी को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं.

अधिसूचना जारी

सीएस द्वारा सभी पांच जिलों (पलवल, नूंह, गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत) के लिए 20-ई अधिसूचना (भूमि अधिग्रहण की घोषणा) जारी की गई है. योजना ए (बी/डब्ल्यू धूलावत और बड़सा) के लिए 66 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया गया है और परियोजना के प्लान बी (शेष भाग) के लिए 10 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया गया है. कार्य में और जीते जी अब लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!