16 दिसंबर से बंद हो जाएँगे शादी- विवाह के मांगलिक कार्य, देखें साल 2024 के शुभ मुहूर्त

ज्योतिष | जल्द ही नए साल की शुरुआत हो जाएगी. मौजूदा समय मे साल का अंतिम महीना चल रहा है. बता दें कि मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त 15 दिसंबर तक ही है. इसके बाद, मलमास का महीना शुरू हो जाएगा जिस वजह से एक बार फिर से शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी. मलमास के महीने में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता. साल 2024 की बात की जाए, तो पूरे साल में 72 दिन शादी विवाह के शुभ मुहूर्त है. गुरु और शुक्र के अस्त होने की वजह से साल 2024 के मई और जून के महीने में एक भी दिन विवाह के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं रहने वाला है.

SADHI

16 दिसंबर से लग जाएगी शुभ कार्यों पर रोक

जैसा कि आपको पता है कि इन दिनों भारत में शादियों का सीजन चल रहा है. हर दिन शादियां हो रही है. साल 2023 की तरह ही साल 2024 में भी आपको शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त काफी कम ही मिलने वाले हैं. दिसंबर महीने में अभी शादी विवाह के लिए बेहद कम शुभ मुहूर्त ही बचे हुए हैं. धनु की संक्रांति यानी मलमास की वजह से 16 दिसंबर से विवाह मुहूर्त पर एक महीने का ब्रेक लगने वाला है. मलमास का समापन मकर संक्रांति के साथ 15 जनवरी को होने वाला है. इसके बाद, एक बार फिर से शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी.

साल 2024 में कितने हैं शुभ मुहूर्त?

ज्योतिष विद्वानों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, साल 2024 में जनवरी महीने में शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त 16, 17, 20, 21, 22 और 27 से 31 जनवरी तक रहने वाले हैं. इसी प्रकार फरवरी महीने में 1 से 8, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23, 27 और 29 फरवरी तक रहने वाले हैं. साल 2023 की तरह ही साल 2024 में शादी विवाह के लिए ज्यादा शुभ मुहूर्त नहीं है. साल 2024 में कुल मिलाकर 72 दिन आपको शादी की शहनाइयां सुनाई देगी.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!