Surya Grahan 2023: आज साल का पहला सूर्य ग्रहण, भूलकर भी ना करें ये काम

ज्योतिष, Surya Grahan 2023 | आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है, जो सुबह 7:05 से शुरू हुआ था और दोपहर 12:29 तक जारी रहेगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण वैशाख अमावस्या को लगा है. बता दे कि सूर्यग्रहण हर साल अमावस्या तिथि पर ही लगता है, जबकि चंद्रग्रहण पूर्णिमा पर लगता है. वैसे तो आज लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा. इस वजह से इसका सूतक काल भी यहां नहीं लगेगा परंतु फिर भी ज्योतिष की वजह से यह ग्रहण काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. ज्योतिष विद्वानों ने कुछ लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Grahan

सूर्य ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  1. अमावस्या तिथि पर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव काफी बढ़ जाता है. इस समय पितर, भूत- प्रेत आदि शक्तियां काफी सक्रिय होती है.
  2. अमावस्या के दिन हमें सुनसान जगह पर नहीं जाना चाहिए, खासकर श्मशान घाट के आसपास जाने से बचना चाहिए.
  3. सूर्य ग्रहण की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार का देह संस्कार या यज्ञ का कार्यक्रम नहीं होना चाहिए, इसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता. इस समय आपको यह कार्य नहीं करना चाहिए.
  4. अबकी बार वैशाख अमावस्या पूरी तरह से सूर्य ग्रहण के प्रभाव में है इसलिए आपको इस दिन भूलकर भी पीपल के पेड़ और तुलसी की पूजा नहीं करनी चाहिए ना ही आप तुलसी के पत्तों को तोड़े.
  5. सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को बिल्कुल भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, ना ही इस दौरान कोई काम करना चाहिए.
  6. सूर्य ग्रहण के दौरान आपको तामसिक भोजन का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. लहसुन, प्याज आदि वाले भोजन को खाने से परहेज करें.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!