हरियाणा सरकार का युवाओ को तोहफा, अगले 6 महीने में होगी 60000 पदों पर भर्तिया

चड़ीगढ़ | हरियाणा में सरकारी भर्तियों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरा. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगले 6 महीने में 60000 नई भर्तियां होंगी और मनोहर लाल ने गिनाया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में 9 सरकारी भर्तियों में हाईकोर्ट ने भी भ्रष्टाचार स्वीकारा है तथा इन्हें रद्द किया गया है.

JOB

हुड्डा सरकार में भर्तियों के रेट थे तय

मनोहर लाल ने कहा कि हुड्डा ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 80 हजार सरकारी नौकरियां दी जबकि भाजपा सरकार के साढ़े आठ साल के कार्यकाल में अभी तक एक लाख दो हजार सरकारी नौकरियां दी जा चुकी है. अगले छह महीने में 60 हजार भर्तियों के बाद इनकी संख्या एक लाख 62 हजार पहुंच जाएगी. भाजपा सरकार के 10 साल पूरे होने तक सरकारी नौकरियों की संख्या दो लाख होगी. चंडीगढ़ में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हुड्डा की सरकार में भर्तियों के रेट निर्धारित थे.

6 हजार युवाओं के भविष्य से हुआ खिलवाड़

भिवानी और पलवल में जनसंवाद कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए मनोहर लाल ने बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें खड़े होकर बताया कि मेरे 25 लाख रुपये बच गये हैं. मैंने जब उससे पूछा तो उस व्यक्ति ने बताया कि वह पहले कांग्रेस में था और वहां नौकरियों के हिसाब से रेट तय थे. उनके बेटे की नौकरी लगी है,  कांग्रेस राज में 25 लाख रुपये लिए जाते थे.

मुख्यमंत्री ने हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष जिस परिवार पहचान पत्र को परिवार परेशानी पत्र कह रहा है, वह सही मायने में प्रोटक्शन आफ पुअर पीपल (गरीबों का सुरक्षा कवच) है. उनका कहना है कि हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2006 से लेकर 2014 तक जो नौ भर्तियां हाई कोर्ट ने रद की है, उनमें छह हजार युवाओं के भविष्य को ताक पर रखा गया.

3100 दिनों तक कांग्रेस को रखा सत्ता से बाहर

हमने हुड्डा सरकार में मनमाने ढंग से भर्ती करीब 25 हजार अतिथि अध्यापकों व जेबीटी शिक्षकों की नौकरी बचाई है. हमने कांग्रेस को सबसे ज्यादा 3,100 दिनों तक सत्ता से बाहर रखा. मनोहरलाल ने कहा कि एक नवंबर 1966 को  हरियाणा बनने से लेकर आज तक कोई भी मुख्यमंत्री  कांग्रेस को 3,100 दिनों तक सत्ता से बाहर नहीं रख पाया है.

कांग्रेस के नेता इसी टीस के कारण सरकार की योजनाओं को गलत ठहराने मे लगे हुए हैं. बंसीलाल ने चार साल और ओमप्रकाश चौटाला ने पांच साल कांग्रेस को सरकार से बाहर रखा था. भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाकर अपने रिकॉर्ड को सुधारेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!