आज लगेगा वर्ष का अंतिम चंद्र ग्रहण, भूलकर भी ना करें यह काम, पड़ सकता है महंगा

हिसार । आज सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा है. आज के दिन देव दीपावली भी मनाई जाती है. आज दोपहर से इस वर्ष का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने वाला है. आज लगने वाला यह चंद्र ग्रहण 4 घंटे 18 मिनट 11 सेकंड का होगा. यह ग्रहण कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लगता है. चंद्र ग्रहण 3:13 पर अपने चरम पर होगा. इस बार का चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और ग्रहण रोहिणी नक्षत्र पर पड़ने वाला है. यह चंद्र ग्रहण भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, प्रशांत महासागर और एशिया में दिखाई देगा.

Antriksh Space Earth

नहीं है मुख्य चन्द्र ग्रहण

यह ग्रहण एक उपछाया चंद्रग्रहण है. यह भारत में दिखाई नहीं देगा. उपचाया चंद्रग्रहण को शास्त्रों में ग्रहण नहीं माना जाता. अतः भारत में ना तो सूतक काल माना जाएगा और ना ही किसी प्रकार के काम पर मनाही होगी. लेकिन ग्रहण पर स्नान-दान करना बहुत ही महत्वपूर्ण है.

पानी पीने से बचें

चन्द्र ग्रहण के समय पानी पीने से बचें. यदि आप गर्भवती है महिला है या बीमार हैं तो आप हल्का नवाया गरम पानी पी सकते हैं. इसमें तुलसी का पत्ता डालकर भी पी सकते हैं. नारियल के पानी का भी प्रयोग किया जा सकता है. अच्छा यही होगा कि ग्रहण से पहले ही अच्छी मात्रा में पानी पी लें.

इच्छा पूर्ति में सहायक

चंद्रमा को ज्योतिष शास्त्र में मन को प्रभावित करने वाला ग्रह माना गया है. माना जाता है कि जब चंद्र ग्रहण होता है तब इसका सीधा प्रभाव व्यक्ति के मन पर पड़ता है. इच्छा पूर्ति के लिए भी ग्रहण के सूतक काल को अच्छा माना गया है. ग्रहण के दौरान इच्छा पूर्ति के लिए किया गया मंत्र जाप बहुत जल्दी सफल हो जाता है.

बरते यह सावधानी

चन्द्र ग्रहण के समय कुछ विशेष सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए. चन्द्र ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव भी पढ़ सकते हैं. सबसे महत्वपूर्ण सावधानी है कि आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य चंद्र ग्रहण के समय चांद को ना देखें और ना ही चांद की रोशनी में बैठे.

बिल्कुल भी ना करे ये काम

  • फल-सब्जी आदि ना काटे.
  • कपड़े ना धोए.
  • भोजन ना पकाए ना ही खाएं.
  • किसी जीव-जंतु की हत्या ना करें.
  • किसी की बुराई ना करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!