कैथल में पुरानी हवेली की खोदाई से मिले 103 साल पुराने चांदी के सिक्के, ग्रामीणों में बटोरने की आपाधापी

कैथल ।कैथल के नजदीकी गांव हरसोला में पुरानी हवेली के खुदाई का कार्य चल रहा था. इस खुदाई के दौरान 103 साल पुराने चांदी के सिक्के निकलना शुरू हो गए. सिक्के मिलने की खबर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए.

CHANDI KE SIKKE KAITHAL

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने, सिक्कों को गांव वालों से लिया

जेसीबी के जबड़े से जो जितने सिक्के बटोर सके,  अपने घर लेकर चले गए.जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस के आने से पहले सभी लोग सारे सिक्के ले जा चुके थे. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को थाने में बुलाकर 67 सिक्के  बरामद किए. पुलिस को अभी तक यह पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, कि खुदाई के दौरान कितने सिक्के प्राप्त हुए.

बता दे कि गांव के एक पुराने सेठ नाथूराम की हवेली को खोदा गया था. जिसे कुछ समय पहले गांव के सतपाल ने खरीदा था. वह  यहां हवेली गिरा कर,नया मकान बनाना चाहता था. खुदाई के दौरान जेसीबी चालक मनजीत को अचानक जेसीबी के सामने चांदी के सिक्के दिखाई पड़े. देखते ही देखते हवेली की जमीन से चांदी के कई पुराने सिक्के निकलने शुरू हो गए.

सभी सिक्कों को पुरातत्व विभाग को सौंपा जाएगा

सभी सिक्के हवेली खुदाई में एक मटकी में थे. जेसीबी का जबड़ा लगने से मटकी फूट गई. खुदाई कर रहे मजदूरों ने अपनी जेबों में सिक्के भरने शुरू कर दिए. देखते ही देखते इसकी सूचना सभी ग्रामीणों को मिल गई और जिसके जितने सिक्के हाथ लगे, सभी लेकर अपने घर चले गए. पुलिस द्वारा गांव में यह मुनादी करवाई गई कि जिसके पास जितने भी सिक्के हैं वह सभी पुलिस के पास जमा करवाए जाए.थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि हवेली के मालिक सतपाल सोनी को बुलाकर उनका भी बयान दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा कि उन्हें सिक्के के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. यह सभी सिक्के पुरातत्व विभाग को सौंपे जाएंगे. नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह ने बताया कि खुदाई के दौरान मिट्टी की 10 ट्राली निकाली जा चुकी है. 11वीं ट्रॉली भरते समय जेसीबी के चालक मनजीत को चांदी के सिक्के दिखाई दिए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 60 सिक्के मकान मालिक सतपाल सोनी से प्राप्त किए

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!