कैथल रोड़वेज बेड़े में शामिल हुई 43 नई बसें, इन रूटों पर चलाने की तैयारी

कैथल | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधा में लगातार इजाफा कर रहा है. इसी कड़ी में कैथल डिपो को 43 नई बसों की सौगात मिली है. इनमें से 23 बसों को पासिंग के बाद सड़कों पर उतार दिया गया है जबकि बाकी 20 बसें भी जल्द ही पासिंग के बाद रूट्स पर उतारी जाएगी. बीमा प्रकिया पूरी न होने की वजह से इन बसों की पासिंग नहीं हो पाई है. रोड़वेज डिपो के अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इस काम को निपटा लिया जाएगा.

Haryana Roadways

रोड़वेज अधिकारी ने बताया कि डिपो लगातार बसों की कमी से जूझ रहा था. ऐसे में 43 नई बसों के बेड़े में शामिल होने पर काफ़ी राहत मिलेगी. सभी नई बसें BS- 6 मॉडल आधारित है और इन बसों को लंबे रूटों पर चलाया जाएगा. साथ ही, सालासर, खाटूश्याम धाम,माता वैष्णोदेवी जैसे धार्मिक स्थलों के लिए भी स्पेशल बस सेवा शुरू की जाएगी.

इसके अलावा, कई ग्रामीण रूटों पर भी लंबे समय से बस सेवा बंद पड़ी है. नई बसों के आने से परिवहन की समस्या झेल रहे ग्रामीणों और स्टूडेंट्स को भी फायदा पहुंचेगा. वर्कशॉप मैनेजर सुरेंद्र मोर ने बताया कि डिपो के बेड़े में 43 नई बसें शामिल हुई है. इनमें से 23 बसों की पासिंग होने के बाद वे ऑन रूट हो चुकी हैं जबकि 20 बसों का बीमा होने के बाद जल्द ही पासिंग हो जाएगी और इन्हें भी जल्दी ही विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!