छठ पूजा 2021: नहाय-खाय के साथ सोमवार से शुरू होगा छठ पर्व, जानिए पूरी डिटेल्स

कैथल । दिवाली पर्व के ठीक 6 दिन बाद मनाया जाने वाला छठ पर्व सोमवार से शुरू हो रहा है. शहर के डेरा शीतलपुरी स्थित विद्क्यार झील के घाट पर जन विकास सेवा समिति द्वारा महोत्सव आयोजित किया जाएगा. समिति द्वारा महोत्सव आयोजित करने की रुपरेखा तैयार कर ली गई है.

chathh pooja

नहाय-खाय से होती है छठ पूजा की शुरुआत

जानकारी के लिए बता दें कि छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है. 8 नवंबर को छठ पूजा के पहले दिन नहाय-खाय होता है. इस दिन सूर्योदय सुबह 6:50 बजे और सूर्यास्त शाम को 5:34 बजे होगा. व्रत रखने वाली सुबह सरोवर में स्नान करती है. वहीं दूसरे दिन खरना व्रत रखा जाता है. यह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होता है. इस दिन सूर्योदय सुबह 6:51 बजे और सूर्यास्त शाम को 05:33 बजे होगा.

छठ पूजा पर्व पर तीसरा दिन बहुत अधिक मायने रखता है. इस दिन ही छठ पूजा की जाती है. यह मुख्य दिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 10 नवंबर को है. इस दिन शाम को सूर्य को जल दिया जाता है दिया . इस दिन सूर्याेदय 6:52 बजे और सूर्यास्त शाम 5:32 बजे होगा. वहीं, चौथे दिन छठ पर्व का समापन होगा. इस दिन सूर्योदय के समय सूर्य देव को जल अर्पित किया जाएगा.उसके बाद पारण कर व्रत को पूरा किया जाता है. छठ पूजा का सूर्योदय अर्घ्य तथा पारण 10 नवंबर को होगा. इस दिन सूर्योदय सुबह 6:53 बजे और सूर्यास्त शाम 5:31 बजे होगा.

कोविड गाइडलाइंस का पालन जरूरी

जन विकास सेवा समिति के प्रधान बीएन शास्त्री ने बताया कि 10 नवंबर की शाम बाबा शीतलपुरी डेरे के सरोवर पर सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. रात नौ बजे छठ माता का जागरण आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही सभी श्रद्धालुओं को निर्देश दिए गए हैं कि सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!